राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर उदयपुर से राहत भरी खबर, एक भी केस नहीं - राजस्थान न्यूज

उदयपुर में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. कुछ दिनों पहले प्रशासन ने 43 लोगों में कोरोना के लक्षण को लेकर जांच करवाई थी, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Not corona virus case in Udaipu
उदयपुर में एक भी कोरोना वायरस का मामला नहीं

By

Published : Mar 28, 2020, 11:51 PM IST

उदयपुर. देश-दुनिया के लिए खतरा बन चुका कोरोना वायरस, अब तक उदयपुर में नहीं पहुंचा है. जिले में 43 मरीजों में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए थे, जिसके बाद इन सभी को आइसोलेट कर इनकी जांच करवाई, तो इन सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

बता दें कि राजस्थान में कोरोना के संक्रमण अपना पैर पसार रहा है. प्रदेश में अब तक 54 लोग कोरोना वायरस के शिकार हो चुके हैं, जिनमें दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में लेकसिटी उदयपुर में अब तक यह वायरस अपना पैर पसारने में नाकामयाब साबित हुआ है.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं. ऐसे में सभी लोग अपने घर में ही रहकर इस वायरस के खिलाफ राष्ट्रव्यापी लड़ाई लड़ रहे हैं.

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में झीलों की नगरी उदयपुर में अब तक इस वायरस के संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details