उदयपुर. देश-दुनिया के लिए खतरा बन चुका कोरोना वायरस, अब तक उदयपुर में नहीं पहुंचा है. जिले में 43 मरीजों में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए थे, जिसके बाद इन सभी को आइसोलेट कर इनकी जांच करवाई, तो इन सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
बता दें कि राजस्थान में कोरोना के संक्रमण अपना पैर पसार रहा है. प्रदेश में अब तक 54 लोग कोरोना वायरस के शिकार हो चुके हैं, जिनमें दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में लेकसिटी उदयपुर में अब तक यह वायरस अपना पैर पसारने में नाकामयाब साबित हुआ है.