राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: नॉन टीएसपी के शिक्षकों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, गृह जिले में भेजने की मांग - नॉन टीएसपी के शिक्षकों का प्रदर्शन

टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत नॉन टीएसपी शिक्षकों ने एक बार फिर उन्हें गृह जिले में भेजने की मांग दोहराई है. इसे लेकर नॉन टीएसपी के शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करते हुए सरकार से उनकी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई है. नॉन टीएसपी शिक्षक संघर्ष समिति राजस्थान के बैनर तले टीएसपी क्षेत्र से बाहरी जिलों के शिक्षक कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित हुए. इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया.

non TSP teachers protest,  dungarpur rajasthan
नॉन टीएसपी के शिक्षकों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

By

Published : Mar 24, 2021, 12:02 PM IST

डूंगरपुर. टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत नॉन टीएसपी शिक्षकों ने एक बार फिर उन्हें गृह जिले में भेजने की मांग दोहराई है. इसे लेकर नॉन टीएसपी के शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करते हुए सरकार से उनकी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई है.

नॉन टीएसपी के शिक्षकों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन...

नॉन टीएसपी शिक्षक संघर्ष समिति राजस्थान के बैनर तले टीएसपी क्षेत्र से बाहरी जिलों के शिक्षक कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित हुए. इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. शर्मा ने कहा कि टीएसपी क्षेत्र में नॉन टीएसपी के कई शिक्षक कार्यरत है, जो अपने गृह जिले में जाना चाहते है. इसके लिए नॉन टीएसपी के शिक्षक लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से उनका समय पर समाधान नहीं हो पाया है.

पढ़ें:REET की तारीख संबंधी विवाद के निपटारे के लिए गहलोत सरकार ने बनाई 5 अफसरों की कमेटी, 3 दिन में देगी रिपोर्ट

प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर की ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में बताया है कि नॉन टीएसपी में कार्यरत द्वितीय श्रेणी माध्यमिक शिक्षा में कार्यरत, तृतीय श्रेणी, शारीरिक शिक्षक, प्रबोधक व प्रधानाध्यापक के विकल्प पत्र लेकर उनके गृह जिले में समायोजन करवाने की मांग रखी है. साथ ही, नॉन टीएसपी शिक्षक संघर्ष समिति ने उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details