राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर: नगर निगम ने शुरू की 5 दिवसीय दीपावली मेले की तैयारी - शुरू की दीपावली मेले की तैयारी

उदयपुर नगर निगम पांच दिवसीय दीपावली दशहरा मेले का आयोजन कर रहा है. जो 19 अक्टूबर से शुरू होगा. जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ सेलिब्रिटी भी परफॅार्म करेंगे. वहीं इस मेले में नगर निगम को अधिक राजस्व मिलने की संभावना है.

उदयपुर दीपावली मेला, उदयपुर नगर निगम, udaipur news, nagar nigam

By

Published : Oct 18, 2019, 11:09 PM IST

उदयपुर. नगर निगम की ओर से हर साल लगने वाला दीपावली दशहरा मेला 19 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. 2 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में 5 दिन तक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

उदयपुर में दीपावली मेले की तैयारी शुरू

उदयपुर के महापौर चंद्र सिंह कोठारी ने शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि मेले में इस बार 5 दिवसीय समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 2 दिन स्थानीय प्रतिभाओं को मौका दिया जाएगा, जो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. जबकि 3 दिन सेलिब्रिटी नाइट का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जाने-पहचाने चेहरे उदयपुर में आकर परफॉर्म करेंगे.

यह भी पढें. शासन प्रशासन की अनदेखी का शिकार होता उदयपुर का गुलाब बाग, आम जनता के साथ पर्यटक भी हो रहे परेशान

आपको बता दें कि इस मेले में निगम ने राजस्व प्राप्ति का भी रिकॉर्ड बनाया है. निगम ने किराए के माध्यम से 75 लाख से अधिक राजस्व प्राप्ति की है. नगर निगम द्वारा हर साल दीपावली दशहरा मेले का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार चुनावी आचार संहिता के चलते मेले में अधिक दिलचस्पी नहीं दिखाई गई. इसी का नतीजा है कि कोई खास कलाकार इस बार उदयपुर के इस मेले में हिस्सा नहीं लेगा. ऐसे में जनता को मेले से निराशा हाथ लग सकती है.

यह भी पढें. करवा चौथ पर मनीषा की मिसाल...पति की लंबी उम्र के लिए डोनेट की किडनी

वहीं दीपावली दशहरा मेले में नगर निगम प्रांगण में कई दुकानें भी लगाई जाती है. ऐसे में निगम इन दुकानों से किराया वसूलता है. जिस में निगम को राजस्व की प्राप्ति होती है. इस बार निगम को इन सभी दुकानों से 75 लाख से अधिक की राजस्व प्राप्ति हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details