राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद दीया कुमारी का गहलोत सरकार पर हमला, कहा- वीरों की धरती राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं - Udaipur latest news

राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा की ओर से (MP Diya Kumari attacked Congress) जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है. मेड़ता में हुई सभा में राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजस्थान वीरों और वीरांगना की धरती है, लेकिन शर्म की बात है यहां अब महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.

MP Diya Kumari attacked Congress
MP Diya Kumari attacked Congress

By

Published : Dec 18, 2022, 6:30 PM IST

उदयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा ने एक बार फिर से मोर्चा खोल (Congress tarnished dignity of Rajasthan) दिया है. राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा है. मेड़ता में जन आक्रोश आमसभा को संबोधित करते हुए दीया कुमारी ने कहा की राजस्थान वीरों और वीरांगनाओं की भूमि है. यह मीरा, पन्ना और पद्मनी की भूमि है, लेकिन शर्म की बात है की इस भूमि पर अब महिला ही सुरक्षित नहीं है. बेटियों का तो घर से निकलना ही दुभर हो गया है.

सांसद दीया कुमारी ने कहा की गौरवशाली राजस्थान प्रदेश की गरिमा को कलंकित करने में कांग्रेस सरकार के (BJP MP attack on Rajasthan Gehlot government) जंगलराज, कुशासन और भ्रष्टाचार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. महिला, दलित, किसान, युवा और प्रदेश की जनता सभी परेशान हैं और यह जन आक्रोश उसी का परिणाम है. सांसद दीया ने कहा की यह कांग्रेस सरकार के लिए शर्म की बात है कि दुष्कर्म, दलित अत्याचार, साईबर क्राईम, बिजली, पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि, पेपर लीक व बेरोजगारी में प्रथम तो महिला अपराध में राजस्थान देश में दूसरे नम्बर पर है.

इसे भी पढ़ें -भारत जोड़ो यात्रा में संत नेकी महाराज से मिले राहुल गांधी, पूछा कांग्रेस से कैसे जुड़ें साधु संत...मिला जवाब!

सांसद दीया ने राज्य सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा की पिछले चार साल में राजस्थान में महिलाओं के (BJP opened front against Gehlot government) खिलाफ अपराध दोगुना हो चुके हैं. 27 हजार से ज्यादा दुष्कर्म हुए. प्रदेश में चाहे अस्पताल हो, एंबुलेंस हो, स्कूल-कॉलेज हो, पुलिस थाना हो, कोई भी स्थान महिलाएं के लिए सुरक्षित नहीं है. सदन में सरकार के मंत्रियों की ओर से महिलाओं के साथ हुए दुष्कर्म के मामलों पर गलत बयानबाजी करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

दीया कुमारी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है. सरकार की उल्टी गिनती शुरू चुकी है. वहीं कर्जा माफ करने का वादा सरकार भूल गई. उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल में कर्ज नहीं चुकाने पर 18 हजार से ज्यादा किसानों की जमीनों को नीलाम किया गया. उनकी फसल का उन्हें सही मूल्य नहीं मिल रहा. बेरोजगार युवकों को रोजगार व बेरोजगारी भत्ते के झूठे वादे किए गए. भर्ती परीक्षाएं माफियाओं के चुंगल में फंसी हैं. कुर्सी की खींचतान में व्यस्त कांग्रेस सरकार ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. जिसका जवाब प्रदेश की जनता 2023 के चुनावों में कांग्रेस सरकार को देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details