राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

22 अप्रैल को उदयपुर में आएंगे मोदी...गुलाबचंद कटारिया ने ली बैठक - Modi

लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा-कांग्रेस अपना हर दांव लगा देना चाहती हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेवाड़ संभाग में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारियों को लेकर बुधवार राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अहम बैठक ली और मेवाड़ की सभी सीटों पर जीत हासिल करने का दावा भी किया.

22 अप्रैल को उदयपुर में आएंगे मोदी

By

Published : Apr 10, 2019, 5:59 PM IST

उदयपुर.लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा-कांग्रेस अपना हर दांव लगा देना चाहती हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेवाड़ संभाग में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारियों को लेकर बुधवार राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अहम बैठक ली और मेवाड़ की सभी सीटों पर जीत हासिल करने का दावा भी किया.

दरअसल, प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों की ओर से चुनावी सभाएं की जाएंगी. इसी कड़ी में उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अप्रैल को संबोधित करने वाले हैं.

22 अप्रैल को उदयपुर में आएंगे मोदी

उदयपुर के गांधी ग्राउंड में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया ने बुधवार पार्टी कार्यालय में आला नेताओं के साथ बैठक की और सभा को सफल बनाने की जिम्मेदारियां सौंपी.

बता दें, उदयपुर में होने वाली मोदी की सभा में उदयपुर लोकसभा क्षेत्र की विधानसभाओं के लोगों के साथ ही राजसमंद की 4 विधानसभा और चित्तौड़ लोकसभा की 2 विधानसभा के लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मेवाड़ संभाग में दो बड़ी रैलियां करेंगे. जिसमें 21 अप्रैल को पहली रैली चित्तौड़गढ़ में तो वहीं, 22 अप्रैल को दूसरी रैली उदयपुर में होगी.

यानी कुल मिलाकर राजस्थान के आला नेताओं के साथ ही मेवाड़ के नेताओं को भी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार है. क्योंकि अब तक का रिकॉर्ड यही कहता है कि जिस ने मेवाड़ जीता उसने सत्ता पाई है. ऐसे में अब देखना होगा इस बार मेवाड़ किसे जीत दिलाता है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details