राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

PM मोदी उदयपुर में रैली 22 अप्रैल को, जावड़ेकर ने सभा स्थल का किया भूमि पूजन - Modi rally

प्रदेश में 29 अप्रैल और 6 मई को लोकसभा का चुनाव होने वाला है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अप्रैल को उदयपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान मोदी भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करेंगे.

जावड़ेकर ने किया भूमि पूजन

By

Published : Apr 14, 2019, 4:52 PM IST

उदयपुर.प्रदेश में 29 अप्रैल और 6 मई को लोकसभा का चुनाव होने वाला है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अप्रैल को उदयपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान मोदी भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करेंगे.

बता दें, प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा उदयपुर के गांधी ग्राउंड में होगी. जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज केंद्रीय मंत्री और राजस्थान भाजपा प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर उदयपुर पहुंचे. इस दौरान जावड़ेकर ने गांधी ग्राउंड पहुंचकर भूमि पूजन किया और प्रधानमंत्री की रैली को हाउसफुल रहने का दावा भी किया. वहीं, इस दौरान जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए इस देश में सिर्फ एक ही योग्य चेहरा है और वह हैं नरेंद्र मोदी.

22 अप्रैल को उदयपुर में आएंगे मोदी

इस दौरान भाजपा प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर के साथ राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया भी मौजूद रहे. वहीं, नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर से विधायक गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उदयपुर सभा में 12 विधानसभा क्षेत्रों के एक लाख से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details