राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

10 दिन से लापता युवक का कुएं में मिला शव - दस दिन बाद

उदयपुर जिले के भीण्डर थाना क्षेत्र के सालेड़ा गांव में एक युवक का शव कुएं में तैरता मिला. जिसकी शिनाख्त खेरोदा निवासी जितेन्द्र पुत्र ख्याली लाल मेहता के रूप में की गई. मृतक करीब 10 दिन से घर से लापता चल रहा था.

भीण्डर थाना

By

Published : Apr 26, 2019, 11:57 PM IST

उदयपुर. जिले के भीण्डर थाना क्षेत्र के सालेड़ा गांव में एक युवक का शव कुएं में तैरता मिला. जिसकी शिनाख्त खेरोदा निवासी जितेन्द्र पुत्र ख्याली लाल मेहता के रूप में की गई. मृतक करीब 10 दिन से घर से लापता चल रहा था. जिसको लेकर खेरोदा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था.

जानकारी के अनुसार भीण्डर थाना क्षेत्र के सालेड़ा गांव के पास कुएं में एक शव तैरता दिखा. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. और कुएं से शव को निकालने की कोशिशें की. लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी शव को बाहर नहीं निकाला जा सका. इसके बाद उदयपुर से आपदा राहत टीम को बुलाया गया. आपदा टीम ने क्रेन की मदद से शव को बाहर निकाला.

10 दिन से लापता युवक का कुएं में मिला शव

शव मिलने के बाद क्षेत्र के पुलिस थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट ली गई. जिनमें खेरोदा थाने से मिली गुमशुदगी से संबंधित व्यक्ति के परिजनों को सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाकर शव की शिनाख्त करवाई. जिसके बाद पुलिस ने शव को भीण्डर चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाई.

खेरोदा थानाधिकारी मानसिंह चौहान ने बताया कि मृतक जितेन्द्र मेहता के परिजन ने 16 अप्रैल को रिपोर्ट दी कि जितेन्द्र बिना बताए घर से कहीं चला गया है. जिसकी रिपोर्ट दर्ज करके पड़ताल कर रहे थे. इस दौरान सालेड़ा में मिले शव की शिनाख्त जितेन्द्र मेहता निवासी खेरोदा के रुप में हुई. जो मानसिक रुप से बीमार होने के साथ-साथ नशे का आदि भी था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details