राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेवाड़ की परी और भारत की सुंदरी मिस इंडिया सुमन पहुंची उदयपुर, शहरवासियों ने किया स्वागत - मिस इंडिया सुमन राव

मिस इंडिया का ताज हासिल करने के बाद पहली बार मंगलवार उदयपुर पहुंची सुमन राव का मेवाड़ वासियों ने पलक पावड़े बिछाकर भव्य स्वागत किया. मिस इंडिया सुमन की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं मिस इंडिया कंपीटीशन जीतने के बाद पहली बार उदयपुर पहुंची सुमन राव का उदयपुर के प्रबुद्ध जनों द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ ही राव समाज के लोगों ने सुमन राव का स्वागत किया.

मिस इंडिया सुमन राव का उदयपुर में हुआ भव्य स्वागत

By

Published : Jun 25, 2019, 8:33 PM IST

उदयपुर. मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद मेवाड़ की बेटी सुमन राव मंगलवार को पहली बार अपनी जन्मस्थली पर पहुंची. सुमन राव के उदयपुर पहुंचने पर राव समाज की ओर से उसका एयरपोर्ट से नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच तक जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. इस मौके पर सर्व समाज की ओर से सुमन राव का इस मुकाम को हासिल करने के लिए जोरदार तरीके से अभिनंदन किया गया. सुमन राव ने लोगों द्वारा मिले प्यार और स्नेह को लेकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया.

मिस इंडिया सुमन राव का उदयपुर में हुआ भव्य स्वागत

वहीं पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सुमन राव ने साफ किया कि उनका बचपन भी एक सामान्य लड़की की तरह ही गुजरा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने एक सामान्य लड़की की तरह जीवन व्यतीत करते हुए मिस इंडिया जैसा मुकाम हासिल किया है. राव ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके पैरेंट्स का बहुत बड़ा योगदान है.

उनके पैरेंट्स ने उनका हर जगह सपोर्ट किया. इस वजह से आज वह इस मुकाम पर पहुंच पाई है. यही नहीं उन्होंने कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य विश्व सुंदरी का खिताब जीतना है. राव ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह लड़का और लड़की में फर्क नहीं समझने को लेकर अपने गांव और समाज के लोगों को जागरूक करती है.

उदयपुर पहुंच सुमन राव ने जहां मेवाड़ के नागरिकों का अभिनंदन किया तो वहीं सभी से मिल रहे प्यार व स्नेह के लिए सभी का शुक्रिया भी अदा किया. इसके साथ ही वह सभी से महिलाओं को समानता का अधिकार देने की अपील करतीं नजर आई. ऐसे में अब देखना होगा कि मिस इंडिया सुमन राव के इस बयान का आम लोगों में कितना असर हो पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details