उदयपुर. मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद मेवाड़ की बेटी सुमन राव मंगलवार को पहली बार अपनी जन्मस्थली पर पहुंची. सुमन राव के उदयपुर पहुंचने पर राव समाज की ओर से उसका एयरपोर्ट से नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच तक जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. इस मौके पर सर्व समाज की ओर से सुमन राव का इस मुकाम को हासिल करने के लिए जोरदार तरीके से अभिनंदन किया गया. सुमन राव ने लोगों द्वारा मिले प्यार और स्नेह को लेकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया.
वहीं पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सुमन राव ने साफ किया कि उनका बचपन भी एक सामान्य लड़की की तरह ही गुजरा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने एक सामान्य लड़की की तरह जीवन व्यतीत करते हुए मिस इंडिया जैसा मुकाम हासिल किया है. राव ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके पैरेंट्स का बहुत बड़ा योगदान है.