राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस - Rajasthan Hindi news

उदयपुर में शुक्रवार रात को बदमाश एटीएम मशीन उखाड़ ले गए. बदमाशों की तलाश (Miscreants uprooted ATM machine in Udaipur) के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. वहीं मशीन में कितने रुपये थे, पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है.

Miscreants uprooted ATM machine in Udaipur
उदयपुर में एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश

By

Published : Jul 15, 2022, 7:33 PM IST

उदयपुर.उदयपुर शहर में बदमाशों ने एसबीआई की एटीएम पर धावा बोल दिया. बदमाश एटीएम (Miscreants uprooted ATM machine in Udaipur) को ही उखाड़ कर ले गए. सलूंबर डीवाईएसपी सुघा पालावत के अनुसार इटाली खेड़ा गांव की घटना है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से बिजली नहीं थी, इसलिए सीसीटीवी फुटेज फिलहाल सामने नहीं आ सके हैं. इस मामले को लेकर आस-पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज को फिलहाल खंगाला जा रहा है. वहीं एटीएम में कितने रुपए थे इसको लेकर पुलिस ने बैंक से डिटेल मांगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details