राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, गार्ड को बंधक बना उखाड़ ले गए ATM - Rajasthan hindi news

उदयपुर में एटीएम की सुरक्षा में तैनात गार्ड को बंधक बनाकर (ATM robbery case in Udaipur) बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची डबोक थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

Miscreants looted ATM
Miscreants looted ATM

By

Published : Nov 13, 2022, 12:51 PM IST

उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर में इन दिनों बदमाशों के हौसले (ATM robbery case in Udaipur) बुलंद हैं. जिसकी बानगी रविवार को जिले के डबोक थाना क्षेत्र (Miscreants looted ATM in udaipur) में देखने को मिली, जहां बदमाश एक SBI एटीएम मशीन को ही उखाड़ ले गए. जिसमें 10 लाख से अधिक की राशि होने की बात कही जा रही है.

वारदात के दौरान एटीएम की सुरक्षा में तैनात गार्ड को बदमाशों ने बंधक (looted ATM by taking guard hostage) बना लिया और फिर इस वारदात को अंजाम दिया. मामले की सूचना मिलने के बाद डबोक थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - महबूबा के लिए स्कूटी चोर बने करोड़पति बाप के बेटे!

डबोक थाना अधिकारी चैल सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर जांच शुरू की है. एटीएम में घटना के दौरान करीब 10 लाख से अधिक की राशि थी. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details