उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर में इन दिनों बदमाशों के हौसले (ATM robbery case in Udaipur) बुलंद हैं. जिसकी बानगी रविवार को जिले के डबोक थाना क्षेत्र (Miscreants looted ATM in udaipur) में देखने को मिली, जहां बदमाश एक SBI एटीएम मशीन को ही उखाड़ ले गए. जिसमें 10 लाख से अधिक की राशि होने की बात कही जा रही है.
वारदात के दौरान एटीएम की सुरक्षा में तैनात गार्ड को बदमाशों ने बंधक (looted ATM by taking guard hostage) बना लिया और फिर इस वारदात को अंजाम दिया. मामले की सूचना मिलने के बाद डबोक थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है.