राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री बनने के बाद शनिवार से दो दिवसीय उदयपुर दौरे पर खाचरियावास - प्रताप सिंह खाचरियावास

उदयपुर का प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद प्रताप सिंह खाचरियावास शनिवार को पहली बार दो दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंचेंगे. इस दौरान खाचरियावास प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही प्रताप सिंह कांग्रेसी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.

udaipur news, rajasthan news
शनिवार को दयपुर आएंगे मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

By

Published : Oct 2, 2020, 11:00 PM IST

उदयपुर.झीलों के शहर उदयपुर का प्रभारी मंत्री बनने के बाद राजस्थान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास शनिवार को पहली बार दो दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंचेंगे. इस दौरान खाचरियावास प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक के साथ ही कोरोना वायरस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठकों में हिस्सा लेंगे.

प्रताप सिंह सड़क मार्ग से शनिवार सुबह जयपुर से रवाना होंगे. जिसके बाद दोपहर में प्रताप सिंह राजसमंद पहुंचेंगे. जहां पर वो हल्दीघाटी में महाराणा प्रताप और उनके घोड़े चेतक को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद 3 बजे प्रताप सिंह उदयपुर पहुंचेंगे. यहां वो नगर निगम सभागार में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ शुरू किए गए जन आंदोलन में मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित करेंगे. उसके बाद प्रताप सिंह कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात करेंगे. वहीं, रविवार को फिर से प्रताप सिंह नगर निगम सभागार में जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे और दोपहर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद 5 अक्टूबर को प्रताप सिंह एक बार फिर जयपुर के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ेंःमदन दिलावर ने पलटा बयान, कहा- ईमानदार हैं IPS अधिकारी कालूराम

बता दें कि, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के पहले उदयपुर के प्रभारी मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल थे. जो लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं. ऐसे में पिछले लंबे समय से उदयपुर प्रभारी मंत्री पद खाली पड़ा था. जिसके बाद सरकार ने हाल ही में परिवहन मंत्री को उदयपुर की जिम्मेदारी सौंपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details