उदयपुर.सार्वजनिक निर्माण विभाग और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रोफेसर मंजू बाघमार बुधवार को उदयपुर पहुंचीं. उन्होंने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय डिपार्टमेंट ऑफ अकाउंटिंग एंड बिजनेस स्टेटिक्स के तत्वाधान में आयोजित हो रहे प्रैक्टिकल फाइनेंशियल अकाउंटिंग वर्कशॉप का उद्घाटन किया. मीडिया से बात करते हुए मंत्री बाघमार ने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से प्रदेश में बनने वाली सड़कों की गुणवत्ता को सुधारना उनकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी.
युवाओं को रोजगार और महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी : प्रोफेसर मंजू ने लंबे समय तक उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कॉमर्स कॉलेज में सेवाएं दी हैं. राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार यूनिवर्सिटी पहुंचने पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. राज्य मंत्री ने कहा कि जनता से जो वादे किए गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा. पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे युवाओं के साथ धोखा हुआ, महिला अपराध लगातार बढ़ा, लेकिन भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करेगी.