राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री भंवरलाल मेघवाल तीन दिवसीय दौरा पर कल उदयपुर पहुंचेंगे - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल अपने तीन दिवसीय दौरा पर उदयपुर पहुंचेंगे. इस दौरान मंत्री भंवरलाल मेघवाल कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे.

Bhanwarlal Meghwal in Udaipur
मंत्री भंवरलाल मेघवाल तीन दिवसीय दौरा पर कल उदयपुर पहुंचेंगे

By

Published : Mar 16, 2020, 11:20 PM IST

उदयपुर. जिले के प्रभारी और राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल अपने तीन दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को उदयपुर पहुंचेंगे. इस दौरान मास्टर भंवरलाल मेघवाल कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे.

मंत्री भंवरलाल मेघवाल तीन दिवसीय दौरा पर कल उदयपुर पहुंचेंगे

भंवरलाल मेघवाल लंबे समय बाद मंगलवार को उदयपुर पहुंच रहे हैं. ऐसे में राजस्थान की कोआर्डिनेशन कमेटी का सदस्य बनने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से मंत्री को स्वागत किया जाएगा. साथ ही नगर निगम नेता प्रतिपक्ष के साथ उदयपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद को लेकर भी मेघवाल उदयपुर संभाग के आला नेताओं के साथ चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें-मानवता की मिसाल: गीता देवी और पंखुड़ी ने कैंसर पीड़ितों के लिए डोनेट किए अपने बाल

बता दें कि नगर निगम चुनाव में मिली कांग्रेस पार्टी को हार के बाद उदयपुर के प्रभारी मंत्री भंवरलाल मेघवाल सिर्फ एक बार उदयपुर पहुंचे थे. तब से ही कांग्रेसी नेताओं में उनको लेकर खासा असंतोष देखने को मिल रहा था. ऐसे में अब देखना होगा लंबे समय बाद उदयपुर के प्रभारी मंत्री का दौरा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में क्या नई ऊर्जा पैदा कर पाता है या एक बार फिर उदयपुर कांग्रेसी नेताओं आपस में ही उलझ कर रह जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details