उदयपुर. जिले के प्रभारी और राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल अपने तीन दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को उदयपुर पहुंचेंगे. इस दौरान मास्टर भंवरलाल मेघवाल कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे.
भंवरलाल मेघवाल लंबे समय बाद मंगलवार को उदयपुर पहुंच रहे हैं. ऐसे में राजस्थान की कोआर्डिनेशन कमेटी का सदस्य बनने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से मंत्री को स्वागत किया जाएगा. साथ ही नगर निगम नेता प्रतिपक्ष के साथ उदयपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद को लेकर भी मेघवाल उदयपुर संभाग के आला नेताओं के साथ चर्चा करेंगे.