उदयपुर. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जनजाति विभाग की ओर से संचालित मॉडल पब्लिक रेसिडेंशियल स्कूल ढीकली में बीमार बच्चों की सूचना की वस्तुस्थिति जानने के लिए टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया (Arjun Singh Bamnia visit Model Public Residential School) एवं जिला कलेक्टर ने आवासीय विद्यालय का दौरा किया.
इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त टीऐडी शम्भूदयाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराडी, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. अक्षय व्यास, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बड़गांव डॉ. अरुण चौधरी मौजूद रहे.
पढ़ें.Corona: पिछले 24 घंटे में 2 लाख 58 हजार कोरोना केस, ओमिक्रॉन के मामले 8 हजार पार
निरीक्षण के उपरान्त मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने बताया कि मेडिकल टीम की ओर से आज विद्यालय में उपस्थित सभी 143 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई है. इसमें 17 बच्चों में आईएलआई के लक्षण मिले हैं. सभी बच्चों का मेडिकल टीम ने कोविड जांच के लिए मौके पर ही सैंपल लिया और दवाइयां उपलब्ध कराईं. सभी 17 बच्चों को रिपोर्ट आने तक छात्रावास में अलग आइसोलेट कर दिया गया है. सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि एतिहायत के तौर पर सभी आवासीय विद्यालयों में बच्चों की स्क्रीनिंग करवाई जा रही है.