राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुरः आपदा से निपटने के लिए जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक...अलर्ट मोड में रहने के दिए निर्देश - rajasthan

लोकसभा चुनाव के बाद सोमवार एक बार फिर उदयपुर का प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया. मानसून से पूर्व सोमवार जिला कलक्ट्रेट में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई. जिला कलक्टर आनंदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मानसून के दौरान बाढ़ और अतिवृष्टि की संभावना को लेकर चर्चा की गई.

जिले कलेक्टर की अधिकारियों के साथ मीटिंग

By

Published : Jun 3, 2019, 6:46 PM IST

उदयपुर.मानसून से किसी भी अनहोनी से निपटने की तैयारियों को लेकर सोमवार जिला कलक्टर आनंदी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई. इस बैठक में जहां सभी विभागों ने अपना प्रेजेंटेशन दिया, तो वहीं जिला कलक्टर ने सभी को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए. साथ ही सभी तैयारियों को तय समय पर पूरा करने की बात कही.

जिले कलेक्टर की अधिकारियों के साथ मीटिंग

इस बैठक में मानसून के दौरान बाढ़ और अतिवृष्टि की संभावना को लेकर चर्चा की गई. जिला कलक्टर ने बैठक में किसी भी अनहोनी से निपटने की तैयारियों पर भी मंथन किया गया. इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मानसून के दौरान आने वाली समस्या और उसके निराकरण को लेकर कलक्टर के समक्ष चर्चा की. साथ ही बाढ़ आने की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को लेकर भी अधिकारियों ने फीडबैक दिया. इस मौके पर जिला कलक्टर आनंदी ने आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश में मानसून के दौरान पूरी तरह अलर्ट रहने के आदेश जारी किए.

बता दें, पिछली बार भी मानसून के दौरान आपदा राहत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते 2 लोगों की मौत हो गई थी. इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार जिला कलक्टर की ओर से पूर्व में ही अधिकारियों को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में अब देखना होगा कलक्टर के निर्देशों का अधिकारी कर्मचारियों पर कितना असर होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details