उदयपुर.जिले में गुरुवार को एमबीबीएस सेकंड ईयर का पेपर आउट होने का मामला सामने आया है. हिरणमगरी थाना क्षेत्र के मां गायत्री नर्सिंग कॉलेज के सेकेंड ईयर का पेपर आउट होने मामले में कॉलेज का नोडल ऑफिसर और वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया है (Vice principal arrested in Udaipur paper leak).
जानकारी के अनुसार 10 जनवरी से 27 जनवरी तक आयोजित हुई थी. इस दौरान MBBS सेकेंड ईयर का पेपर आउट हो गया. थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने जानकारी देते बताया कि शहर के उमरड़ा स्थित मां गायत्री नर्सिंग कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल करण सिंह और एक निजी हॉस्पिटल के कंपाउंडर अजीत के खिलाफ शिकायत मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात करते हुए. इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. करण सिंह उसी कॉलेज में एग्जाम कोऑर्डिनेटर भी बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि करण सिंह वाइस प्रिंसिपल है.