राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज का MBBS सेकेंड ईयर का पेपर आउट... वाइस प्रिंसिपल और नोडल ऑफिसर गिरफ्तार - Udaipur medical paper leak)

उदयपुर के एक मेडिकल कॉलेज में MBBS सेकेंड का ईयर का पेपर आउट होने का मामला सामने आया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि वाइस प्रिंसिपल पेपर का फोटो खींचकर अपने साथी को भेजता था (Udaipur medical paper leak).

MBBS Second Year Paper Out in Udaipur
MBBS Second Year Paper Out in Udaipur

By

Published : Jan 27, 2022, 10:02 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 10:54 PM IST

उदयपुर.जिले में गुरुवार को एमबीबीएस सेकंड ईयर का पेपर आउट होने का मामला सामने आया है. हिरणमगरी थाना क्षेत्र के मां गायत्री नर्सिंग कॉलेज के सेकेंड ईयर का पेपर आउट होने मामले में कॉलेज का नोडल ऑफिसर और वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया है (Vice principal arrested in Udaipur paper leak).

जानकारी के अनुसार 10 जनवरी से 27 जनवरी तक आयोजित हुई थी. इस दौरान MBBS सेकेंड ईयर का पेपर आउट हो गया. थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने जानकारी देते बताया कि शहर के उमरड़ा स्थित मां गायत्री नर्सिंग कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल करण सिंह और एक निजी हॉस्पिटल के कंपाउंडर अजीत के खिलाफ शिकायत मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात करते हुए. इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. करण सिंह उसी कॉलेज में एग्जाम कोऑर्डिनेटर भी बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि करण सिंह वाइस प्रिंसिपल है.

यह भी पढ़ें.REET Paper Leak 2021: परीक्षा में धांधली के जिम्मेदार बोर्ड अध्यक्ष जारोली को बर्खास्त करे गहलोत- देवनानी

पेपर आने के बाद उसकी फोटो खींच कर अजीत सिंह अपने दोस्त को भेजता है. ऐसे में अजीत एमबीबीएस के स्टूडेंट को पेपर उपलब्ध करवाता है. इसके बाद अजित 15-20 हजार में कई स्टूडेंट को पेपर और उसकी पर्चियां बनवा देता है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूरे मामले को लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है.

Last Updated : Jan 27, 2022, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details