उदयपुर. नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बने एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है.ऐसे में जल्द से जल्द समिति का गठन करना जरूरी हो गया है. नगर निगम के सभी समितियों के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उदयपुर के महापौर गोविंद सिंह टाक ने दावा किया है, कि जनवरी महीने में नगर निगम की सभी समितियों के सदस्यों और अध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा.
जनवरी में सभी समितियों का गठन: महापौर पढ़ें: ध्यान दें! अजमेर रेलवे खंड में दोहरीकरण कार्य के चलते इस रूट की ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
उदयपुर में महापौर और उपमहापौर दोनों का चुनाव हो चुका है. नगर निगम में 18 से 25 कार्य समितियों का गठन होना है, जिसमें भवन निर्माण समिति, मानचित्र समिति, गैराज समिति,फायर समिति,वित्त समिति, उद्यान समिति, विद्युत समिति जैसी कई महत्वपूर्ण समितियां भी शामिल हैं.समितियों का गठन नहीं होने से सभी विभागों के महत्वपूर्ण कार्य अधूरे पड़े हैं.
यह भी पढ़ें: अजमेर: मैरिज सर्टिफिकेट की गलती सुधरी, रूस की स्वेतलाना ने जताया आभार, साल 2018 में भारतीय युवक से किया प्रेम विवाह
इस बार भारतीय जनता पार्टी के 44 पार्षद जीतकर नगर निगम पहुंचे हैं. जिनमें कई कद्दावर नेता और पूर्व पार्षद भी शामिल हैं. अब देखना होगा, कि उदयपुर के महापौर गोविंद सिंह टाक अपने कार्य विभाजन में किस पार्षद को क्या जिम्मेदारी देते हैं.