राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुरः अंतरराष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम दिवस पर वेबिनार के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक - उदयपुर न्यूज

उदयपुर में अंतर्राष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम दिवस के मौके पर आत्महत्या की रोकथाम को लेकर वेबिनार का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विषय के विशेषज्ञों ने आम जनता को जागरूक किया.

udaipur news rajasthan news
अंतर्राष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम दिवस में उदयपुर में आयोजित हुए कई कार्यक्रम

By

Published : Sep 10, 2020, 9:48 PM IST

उदयपुर.देश-दुनिया में बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं की रोकथाम को लेकर 10 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है. ऐसे में गुरुवार को उदयपुर में भी आत्महत्या की रोकथाम को लेकर वेबिनार का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विषय के विशेषज्ञों ने आम जनता को जागरूक किया.

अंतर्राष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम दिवस में उदयपुर में आयोजित हुए कई कार्यक्रम

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के मौके पर उदयपुर में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर आनंद गुप्ता ने भी वेबिनार के माध्यम से सोशल मीडिया पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें डॉक्टर, योगा टीचर और विभिन्न विषय के विशेषज्ञों ने आम जनता को वर्तमान समय में मानसिक रूप से तंदुरुस्त रहने के बारे में जानकारी दी. इस वेबिनार का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 और बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं को रोकना था. ऐसे में सोशल मीडिया के माध्यम से स्वर बिहार में आम जनता से सवाल-जवाब भी किए गए. जिनका विषय विशेषज्ञों ने जवाब दिया और आम जनता से किसी भी प्रकार की परिस्थिति में उसका डटकर सामना करने की बात कही.

ये भी पढ़ेंःउदयपुर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, जिसके नाम कनेक्शन ही नहीं, उसे थमा दिया 1,671 रुपए का बिल

बता दें कि, हर साल उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस साल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से आम लोगों तक जागरुकता अभियान पहुंचाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details