राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में दिनदहाड़े तलवारबाजी, गुस्साए व्यक्ति ने दुकान मालिक का हाथ काटा - ETVBharat Rajasthan news

उदयपुर में एक व्यक्ति ने दूसरे का तलवार से हाथ काट दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को बचाया. वहीं पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है (Man hand cut off with sword Udaipur).

Man hand cut off with sword Udaipur
Man hand cut off with sword Udaipur

By

Published : Jan 18, 2022, 4:35 PM IST

उदयपुर.हिरणमगरी थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े तलवारबाजी की का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर तलवार से हमला कर उसका हाथ काट दिया (attack with sword in Udaipur).

पनेरियों की मादड़ी रोड स्थित अनुग्रह प्रिंटर्स पर एक युवक तलवार लेकर अंदर घुस गया. इस दौरान युवक ने दुकान मालिक कैलाश पर ताबड़तोड़ हमले करने लगा. ऐसे में कैलाश के हाथ पर गंभीर चोट लगने से हाथ काट कर अलग हो गया (Man hand cut off with sword Udaipur). झगड़े की सूचना सुनते ही आस-पड़ोस के लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो गए. लोगों ने आक्रोशित युवक को पकड़कर बीच बचाव किया. घटना की सूचना हिरणमगरी थाना पुलिस को दी गई.

यह भी पढ़ें.जेसीबी के बकेट के नीचे आने से मासूम की दर्दनाक मौत, फरार हुआ जेसीबी चालक

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने आरोपी युवक को डिटेन कर लिया है. तलवार से हमला करने व्यक्ति डूंगरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस इस पूरे मामले की पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details