उदयपुर. जिले की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने नाबालिग बच्चों का वीडियो बना कर उन्हें ब्लैकमेल कर अनैतिक काम करवाने वाले शातिर आरोपी गजेंद्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी गजेंद्र ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
मामले का खुलासा करते हुए एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि 6 सितंबर को गोवर्धन विलास थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए. जिसमें प्रार्थी ने बताया कि गजेंद्र राठौड़ उर्फ गज्जू नाम का युवक उनके बच्चों को ब्लैकमेल कर उनसे अनैतिक काम करवा रहा है. यही नहीं आरोपी ने उनके बच्चों के वीडियो बना रखे हैं. जिनसे वह उन्हें आसानी से ब्लैकमेल कर रहा है. इस पर गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने मुख्य आरोपी गजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें:लोगों को फंसाकर करते थे ब्लैकमेल, बुजुर्ग से लूटे 1.25 लाख रुपए, दो गिरफ्तार
आरोपी गजेंद्र ने बताया कि वह पिछले करीब 6 से 7 साल से नाबालिक बच्चों को अपने जाल में फंसा कर उनसे अनैतिक काम करवा रहा है. गजेंद्र ने बताया कि वह आसपास के स्कूल और कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले नाबालिग बच्चों को आईफोन सहित अन्य महंगे गिफ्ट देने का प्रलोभन देता और उन्हें अपने जाल में फंसाता. यही नहीं वह बच्चों को नशा करने के लिए प्रेरित करता और नशा करते हुए उनके वीडियो बना लेता. उसके बाद वह उन बच्चों को ब्लैकमेल करता और घर से पैसे चोरी कर उसे देने के लिए दबाव डालता.
पढ़ें:राजस्थान : IPS अधिकारी को ब्लैकमेल कर मांगे 50 लाख रुपए, महिला डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि करीब 40 से भी ज्यादा बच्चों को गजेंद्र ने अपने जाल में फांस रखा है. करीब 20 से ज्यादा बच्चों के गजेंद्र ने नाम भी बता दिए. यही नहीं गजेंद्र ने कई मासूमों के साथ कुकर्म भी किया. बच्चों को अपने प्रभाव में लाने के लिए गजेंद्र पूर्व में उसके चंगुल में फंसे हुए बच्चों का इस्तेमाल करता और उन पर नए-नए बच्चों को तैयार करने के लिए दबाव बनाता. जिसे वह शूटर का नाम देता था. एसपी यादव ने बताया कि गजेंद्र बेरोजगार होने के बावजूद इन नाबालिग बच्चों से आने वाले पैसों से लग्जरी लाइफ जी रहा था. उसके पास महंगी बाइक, कार और आईफोन भी थे. वह नाइट पार्टी करने का भी शौकीन है.