मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्या कहा, सुनिए... उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर में सोमवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की धूमधाम से जयंती मनाई गई. मेवाड़ क्षत्रिय महासभा और नगर निगम की ओर से नगर निगम सभागार में महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी शामिल हुए. इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि समाज और संगठन अपने स्तर पर बेहतर काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार भी अब समाज और संगठन के साथ मिलकर काम करने को अग्रसर है. सीएम आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की प्रशंसा की.
सीएम गहलोत ने की पीएम मोदी की प्रशंसा - उन्होंने कहा कि वाराणसी में शानदार मंदिर के निर्माण से आज पीएम मोदी की देश-दुनिया में पहचान बनी है. आगे सीएम मेवाड़ कॉम्प्लेक्स का उदाहरण देते हुए कहा कि 30 साल पहले जब केंद्र सरकार में वो मंत्री थे तो उन्होंने इसका काम शुरू कराया था, लेकिन आज इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वह इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखेंगे, जिससे की मेवाड़ कॉम्प्लेक्स के जरिए कुछ अच्छे काम हो सके.
सीएम ने दी कई सौगातें तो जोशी ने गिनाई केंद्र की उपलब्धियां -कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सरकार के काम को गिनाकर अपनी पीठ थपथपाई तो वहीं सीएम ने कई घोषणाएं भी की. इस दौरान सीएम ने मंच से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में अपनी सरकार के कामों को गिनाया. साथ ही एक के बाद एक योजनाओं का बखान किया. गहलोत ने कहा कि राजस्थान में आजादी के बाद से अब तक सर्वाधिक कॉलेज खुले हैं. इसके साथ ही मेडिकल सुविधाओं में भी बढ़ोतरी कर जनता को राहत पहुंचाने की कोशिश की गई. वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
इसे भी पढ़ें - Maharana Pratap Jayanti : महाराणा प्रताप के शौर्य और पराक्रम से कई देशों ने लिया मार्गदर्शन, इतिहासकार से जानिए अनसुनी बातें
फिर उठा मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने का मुद्दा - सीएम गहलोत ने मानगढ़ धाम को एक बार फिर राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की. सीएम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मानगढ़ धाम आए थे. ऐसे में सभी की यही इच्छा थी कि प्रधानमंत्री मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करके जाएंगे. हालांकि, इसको लेकर पीएम मोदी ने हमारे चीफ सेक्रेटरी से सीधे बात करने की भी कोशिश की. जबकि ऐसा होता नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से पहले बात होती है. साथ उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्मारक के लिए जमीन को लेकर भी बातचीत की गई. मानगढ़ में पीएम के कार्यक्रम में वो स्वयं भी मौजूद थे. ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि पीएम राष्ट्रीय स्मारक की घोषणा करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
सीएम गहलोत ने की ये घोषणाएं -सीएम गहलोत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में कई घोषणाएं की. वहीं, गहलोत ने महाराणा प्रताप के जन्म व कर्म स्थली गोगुंदा, चावंड व अन्य स्थानों के रखरखाव के लिए राज्य सरकार की ओर से 5 करोड़ की राशि आवंटित करने की घोषणा की. साथ ही महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर सीएम ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड बनाने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि बोर्ड बनाने का मकसद यह है कि आने वाले समय में युवा वीर शिरोमणि के बारे में जान सके. साथ ही स्कूलों के पाठ्यक्रमों में क्या कुछ हो सकता है. इसको लेकर भी वो अधिकारियों से बात करेंगे. इतना ही नहीं महाराणा प्रताप के नाम पर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार देने की भी बात है.
सीपी जोशी ने गिनाई केंद्र की उपलब्धियां -वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने मेवाड़ के महापुरुषों के ऊपर केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई डाक टिकटों और अन्य विकास कार्यों को गिना कर अपनी पीठ थपथपाई. साथ ही उन्होंने आरएसएस और भाजपा की तारीफ करते हुए कहा कि आज मेवाड़ में प्रताप गौरव केंद्र जैसा बड़ा पर्यटन स्थल बना है. वहीं, जोशी ने इस दौरान बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड का भी जिक्र कर राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया.