उदयपुर.जिले में प्रेमी जोड़े को प्रेम विवाह करना भारी पड़ गया है. उनके परिजनों ने थाने पर पथराव कर दिया. साथ ही हाई-वे पर जाम लगा दिया. बताया जा रहा है कि गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के गुर्जर समाज के युवक ने जैन समाज की लड़की से विवाह कर लिया. जिसके बाद दोनों समाज के लोगों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया.
गुर्जर समाज के युवक द्वारा जैन समाज की युवती से प्रेम विवाह करने को लेकर जैन समाज और युवती के परिजनों ने गोवर्धन विलास थाने में देर रात हंगामा किया. साथ ही हाईवे भी जाम कर दिया. इस माहौल को शांत कराने के लिए पुलिस को पांच स्थानों का जाब्ता बुलाना पड़ा, तब जाकर मामला कहीं शांत हो पाया.
उदयपुर में प्रेमी जोड़े को कोर्ट मैरिज करना पड़ा भारी बता दें, गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के उमेश गुर्जर ने प्रसाद निवासी जैन समाज की युवती दिव्या से कोर्ट में शादी कर ली थी. इसके बाद युवक-युवती ने उदयपुर एसपी कैलाश विश्नोई के सामने प्रस्तुत होकर कोर्ट मैरिज की प्रति दिखाई और युवती ने अपने परिजनों से जान का खतरा बताया. जिसके बाद एसपी ने गोवर्धन विलास थाना को युगल की सुरक्षा का आदेश दिया.
इस दौरान युवक-युवती के उदयपुर आने की खबर मिलते ही युवती के परिजनों और जैन समाज के हजारों लोग गोवर्धन विलास थाना पहुंचे और थाने का घेराव किया. हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस के आला अधिकारी सहित पांच स्थानों का पुलिस जाब्ता गोवर्धन विलास थाने पहुंचा. समाज के लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया और युवती को साथ ले जाने पर अड़े रहे. जिसके बाद पुलिस को भीड़ हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
वहीं, युवती परिजनों के साथ जाने को राजी नहीं हुई. इसी दौरान उमेश गुर्जर गोवर्धन विलास थाने पहुंचे, जिससे माहौल गर्मा गया. काफी मशक्कत के बाद समाज के लोगों से समझाइश की गई और जाम किए गए हाईवे को खुलवाया गया. साथ ही सुरक्षा के बीच युवक-युवती को थाने से निकाला गया.