उदयपुर.जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. बीती रात नीमज माता मंदिर (Neemuch Mata temple) पर बदमाशों ने धावा (Loot in Temple in Udaipur) बोल दिया. करीब आधा दर्जन बदमाश देर रात को मंदिर में घुसे और लूट की घटना को अंजाम दिया. देर रात स्थानीयों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली.
मंदिर में मौजूद लोगों ने बताया कि गुरुवार देर रात अचानक 5 से 6 लोग मंदिर में घुसे. इस दौरान नींद में सो रहे एक व्यक्ति के गले पर तलवार भी लगाई. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने बताया कि मंदिर में रखे दानपात्र से रुपए निकालकर बदमाश फरार हो गए. बदमाशों के हाथ में तलवार थी. अचानक एक साथ बदमाशों ने मंदिर पर धावा बोला. मंदिर के कर्मचारी ने बताया कि बदमाशों ने ताले तोड़कर पैसे निकाल लिए.
पढ़ें-Loot case in Jhalawar: बंदूक की नोक पर व्यापारी से 28 लाख रुपए की लूट
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने चांदी का मुकुट और दानपात्र के ताले तोड़कर नकदी लूट ली. इस दौरान बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मंदिर के पीछे के रास्ते से फरार हो गए. मंदिर के कर्मचारी ने बताया कि घटना के बाद अंबामाता थाना पुलिस को सूचना दी गई. घटना की सूचना पर अंबामाता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी ली. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
अंबामाता थाना अधिकारी रविंद्र चारण ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस मंदिर और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि चांदी के छत्र और दान पेटी में रखे पैसे बदमाश लूट कर ले गए हैं.