उदयपुर.राजस्थान में आज से लॉकडाउन 3 का आगाज हो गया है. जिसमें सरकार द्वारा आम लोगों को काफी रियायत दी गई है. इन्हीं में से एक रियायत है शराब की दुकानें को आम लोगों के लिए आज खोल दिया जाना. कुछ लोगों को इसका लंबे समय से इंतजार था.
उदयपुर में ठेके खुलते ही लगी लंबी कतार करीब डेढ़ महीने के बाद लेकसिटी उदयपुर में अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां सुबह से ही शराब की दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली. तेज धूप और बढ़ती गर्मी में भी लोग शराब की दुकानों के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए.
जहां एक तरह जिले के चटक चौराहे पर सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए लोग शराब लेने का इंतजार कर रहे थे. वहीं शास्त्री सर्किल और टाउन हॉल पर लंबी-लंबी कतारों को सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
पढ़ें:उदयपुर में नहीं थम रहा कोरोना वायरस का कहर, सोमवार को एक और पॉजिटिव आया सामने
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा राजस्व प्राप्ति के लिए जहां शराब की दुकानों को आम लोगों के लिए शुरू किया गया है. वहीं लंबे समय से शराब की कालाबाजारी भी की जा रही थी. जिसके चलते सरकार ने अधिकृत दुकानों को शुरू करने का फैसला किया. लेकिन अब देखना होगा कि सरकार का ये फैसला कितना सही साबित हो पाता है.