राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Leopard Safari in Udaipur: उदयपुर में भी अब लेपर्ड सफारी का रोमांच, 22 से होगा आगाज - उदयपुर के जयसमंद में लेपर्ड सफारी

झालाना और आमागढ़ के बाद उदयपुर के जयसमंद में लेपर्ड सफारी शुरू की जाएगी. इसका आगाज 22 मई से होगा.

Leopard Safari in Udaipur
Leopard Safari in Udaipur: उदयपुर में भी अब लेपर्ड सफारी का रोमांच, 22 से होगा आगाज

By

Published : May 20, 2023, 8:19 PM IST

उदयपुर.देश-दुनिया से झीलों की नगरी में आने वाले पर्यटकों को अब नया रोमांच देखने को मिलेगा. झालाना और आमागढ़ के बाद अब पर्यटक जयसमंद में लेपर्ड सफारी का रोमांच ले सकेंगे. इसके लिए उदयपुर वन विभाग के अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं. 22 मई से लेपर्ड सफारी का आगाज होना है.

एशिया की दूसरे मीठे पानी की झील जयसमंद के घने जंगलों में इस सफारी का आगाज किया जाएगा. यहां पर्यटक वोटिंग का लुफ्त भी उठाते हैं. अब पर्यटकों को एक नए एडवेंचर का अहसास होगा. सफारी के लिए वन विभाग ने पूरा ट्रैक तैयार कर लिया है. इसी ट्रैक पर वन विभाग को पिछले दिनों 4 पैंथर भी दिखाई दिए थे. पर्यटकों के लिए शुभ संकेत है कि उन्हें भी पैंथर करीब से दिख पाएंगे. लेपर्ड सफारी कुल 20 किलोमीटर के ट्रैक पर होगी. इसमें 14 किलोमीटर का ट्रैक पहले से मौजदू था. अब 6 किलोमीटर का नया ट्रैक बनाया गया है.

जयसमंद में लेपर्ड सफारी 22 मई से

पढ़ेंःआमागढ़ लेपर्ड सफारी में विदेशी पर्यटकों का हंगामा!

यह होगा सफारी का खर्चाः पर्यटकों को लेपर्ड सफारी जिप्सी में करवाई जाएगी. इसके लिए वन विभाग ने टेंडर निकाले थे. वन विभाग के अनुसार, एक बार में जिप्सी में 6 लोग ही सवार हो पाएंगे. इस तरह से प्रति व्यक्ति किराया करीब 596 और कुल 3580 रुपए होगा. इसमें सेंचुरी घूमने का 130, व्हीकल चार्ज 300 और जिप्सी का किराया शामिल है. पर्यटकों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराने की सुविधा भी मिलेगी.

जयसमंद में लेपर्ड सफारी का रोमांच

पढ़ेंःआमागढ़ लेपर्ड सफारी का सीएम अशोक गहलोत ने किया वर्चुअल उद्घाटन, ईको टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

पैंथर के साथ होगी अन्य वन्यजीवों की साइटिंगः जयसमंद के घने जंगलों के बीच पर्यटकों को पैंथर और अन्य जंगली जानवरों का भी दीदार होगा. वन विभाग के अनुसार इस इलाके में बड़ी संख्या में लेपर्ड और जंगली जानवर निवास करते हैं. यहां आने वाले पर्यटकों को सांभर, चिंकारा, भालू, लंगूर, मोर, नीलगाय, खरगोश, लोमड़ी, जंगली सुअर, जरख, सैही, अजगर, चित्ती, कोबरा, सांप सहित अन्य वन्यजीव भी देखने को मिलेंगे.

पढ़ेंःअभिनेत्री ऋषिना कंधारी और एक्टर पुनीत सचदेवा ने झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ...

22 मई से शुरू हो सकती है लेपर्ड सफारीः उदयपुर डीएफओ अजय चितौड़ा ने बताया कि जयसमंद में लेपर्ड सफारी 22 मई से शुरू करने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि यहां पर सफारी शुरू होने से पहले ही लेपर्ड देखने को मिले हैं.सफारी से इस जिले में वाइल्ड लाइफ टूरिज्म का रोमांच बढ़ेगा. पर्यटकों को इस रोमांचक सफर को करवाने के लिए पांच जिप्सी-जीपों का रजिस्ट्रेशन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details