उदयपुर.देश-दुनिया से झीलों की नगरी में आने वाले पर्यटकों को अब नया रोमांच देखने को मिलेगा. झालाना और आमागढ़ के बाद अब पर्यटक जयसमंद में लेपर्ड सफारी का रोमांच ले सकेंगे. इसके लिए उदयपुर वन विभाग के अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं. 22 मई से लेपर्ड सफारी का आगाज होना है.
एशिया की दूसरे मीठे पानी की झील जयसमंद के घने जंगलों में इस सफारी का आगाज किया जाएगा. यहां पर्यटक वोटिंग का लुफ्त भी उठाते हैं. अब पर्यटकों को एक नए एडवेंचर का अहसास होगा. सफारी के लिए वन विभाग ने पूरा ट्रैक तैयार कर लिया है. इसी ट्रैक पर वन विभाग को पिछले दिनों 4 पैंथर भी दिखाई दिए थे. पर्यटकों के लिए शुभ संकेत है कि उन्हें भी पैंथर करीब से दिख पाएंगे. लेपर्ड सफारी कुल 20 किलोमीटर के ट्रैक पर होगी. इसमें 14 किलोमीटर का ट्रैक पहले से मौजदू था. अब 6 किलोमीटर का नया ट्रैक बनाया गया है.
पढ़ेंःआमागढ़ लेपर्ड सफारी में विदेशी पर्यटकों का हंगामा!
यह होगा सफारी का खर्चाः पर्यटकों को लेपर्ड सफारी जिप्सी में करवाई जाएगी. इसके लिए वन विभाग ने टेंडर निकाले थे. वन विभाग के अनुसार, एक बार में जिप्सी में 6 लोग ही सवार हो पाएंगे. इस तरह से प्रति व्यक्ति किराया करीब 596 और कुल 3580 रुपए होगा. इसमें सेंचुरी घूमने का 130, व्हीकल चार्ज 300 और जिप्सी का किराया शामिल है. पर्यटकों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराने की सुविधा भी मिलेगी.