उदयपुर. हरे-भरे जंगलों को बर्बाद करने वाली लेंटाना खरपतवार को अरावली वन क्षेत्र से हटाने की उदयपुर पुलिस की मुहिम अब रंग लाने लगी है. 519 हेक्टेयर के सज्जनगढ़ वन क्षेत्र से पुलिस की ओर से अब तक आधे वन क्षेत्र से लेंटाना की खरपतवार को हटा दिया गया है. लेंटाना को हटाने की इस मुहिम में पुलिस के साथ ही कई स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग भी शामिल हैं.
बता दें कि लेंटाना पौधा वन्यजीवों और पर्यावरण के लिए हानिकारक होता है. ऐसे में उदयपुर रेंज की आईजी बिनीता ठाकुर ने अरावली पर्वत श्रृंखला से इन पौधों को हटाने की मुहिम शुरू की थी. जिसमें उदयपुर पुलिस के जवान समेत कई स्वयंसेवी संस्था भी शामिल हैं.