उदयपुर. शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria) ने 'इमरजेंसी' की बरसी के मौके पर कांग्रेस पर जमकर आरोप मढ़े. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) की ओर से लगाए गए आपातकाल (Emergency) को उन्होंने लोकतंत्र पर हमला बताया. इस दौरान कटारिया ने उन बातों को भी साझा किया जो आपातकाल के समय घटित हुईं थीं. इस बीच उन्होंने राजस्थान भाजपा के अंदर चल रही बयानबाजी को लेकर भी अपनी राय रखी. कटारिया ने कहा भाजपा व्यक्ति विशेष की ना होकर विचारधारा वाली पार्टी है. उन्होंने कहा हम लोग कार्यकर्ताओं की बदौलत जीत कर आते हैं.
कटारिया ने कहा कि कोई भी व्यक्ति तिलक लगाकर सामने आ जाए तो वह मुख्यमंत्री नहीं बन सकता है. भारतीय जनता पार्टी का संसदीय बोर्ड पार्टी में ताकतवर है वही सब कुछ तय करता है. इस तरह का कोई मौसम नहीं है ना ही इस समय कोई चुनाव है जिससे कि इस विषय पर इस तरह की चर्चा हो लेकिन कुछ लोग अपनी वफादारी दिखाने के लिए और अपने नेता को बताने के लिए इस तरह की बात कहते हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पार्टी में कई तरह के तुर्रम खां पैदा हुए और चले गए. हमारी पार्टी खून पसीने से चलने वाली पार्टी है.
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस इसीलिए डूब रही है क्योंकि व्यक्ति आधारित पार्टी बन गई है और विचार को छोड़ दिया है. इसके साथ ही प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी निशाना साधते कई आरोप लगाए.