राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में हुई लाठी भाटा जंग, जुआरियों का विरोध करना आम आदमी को पड़ा भारी - राजस्थान न्यूज

उदयपुर में सोमवार को जुआरियों को जुआ खेलने से रोकने पर जुआरिओं ने आम आदमी पर पथराव कर दिया. जिसके बाद आम लोगों और जुआरियों में लाठी भाटा जंग शुरू हो गई.

उदयपुर न्यूज, gamblers and common people fight
उदयपुर में हुई लाठी भाटा जंग

By

Published : May 4, 2020, 9:00 PM IST

उदयपुर. जिले के अंबा माता थाना क्षेत्र में सोमवार को लाठी भाटा जंग देखने को मिली. शहर के नीमच खेड़ा इलाके में कुछ जुआरियों द्वारा जुआ खेला जा रहा था. जिसका वहां मौजूद कुछ लोगों ने जब विरोध किया तो जुआरियों ने लाठी भाटा जंग शुरू कर दी. हालांकि, कुछ ही देर में मौके पर पुलिस पहुंच गई. अब इस पूरे मामले की जांच जारी है.

उदयपुर में हुई लाठी भाटा जंग

अंबामाता इलाके में सोमवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब शहर की नीमच माता इलाके में आम आदमी ने जुआ खेलने पर विरोध किया. ऐसे में नाराज जुआरियों ने शिकायत कर रहे लोगों पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में लाठी भाटा जंग हो गई. हालांकि, कुछ ही देर में मौके पर पुलिस पहुंच गई. इस पूरे मामले को पुलिस ने शांत करवाया लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान सोमवार को ही उदयपुर में लॉकडाउन में राहत मिली थी. पहले ही दिन इस तरह की घटना कहीं ना कहीं आम जनता और पुलिस प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े करती है.

यह भी पढ़ें.उदयपुर में ठेके खुलते ही लगी लंबी कतार, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पुलिस तैनात

वहीं जैसे ही इस पूरी घटना की जानकारी उदयपुर पुलिस अधीक्षक को मिली, उन्होंने तुरंत आला अधिकारियों को मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं. आपको बता दें कि यह पहला मामला है जब लॉकडाउन में इस तरह लाठी भाटा जंग देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details