उदयपुर. जिले के अंबा माता थाना क्षेत्र में सोमवार को लाठी भाटा जंग देखने को मिली. शहर के नीमच खेड़ा इलाके में कुछ जुआरियों द्वारा जुआ खेला जा रहा था. जिसका वहां मौजूद कुछ लोगों ने जब विरोध किया तो जुआरियों ने लाठी भाटा जंग शुरू कर दी. हालांकि, कुछ ही देर में मौके पर पुलिस पहुंच गई. अब इस पूरे मामले की जांच जारी है.
अंबामाता इलाके में सोमवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब शहर की नीमच माता इलाके में आम आदमी ने जुआ खेलने पर विरोध किया. ऐसे में नाराज जुआरियों ने शिकायत कर रहे लोगों पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में लाठी भाटा जंग हो गई. हालांकि, कुछ ही देर में मौके पर पुलिस पहुंच गई. इस पूरे मामले को पुलिस ने शांत करवाया लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान सोमवार को ही उदयपुर में लॉकडाउन में राहत मिली थी. पहले ही दिन इस तरह की घटना कहीं ना कहीं आम जनता और पुलिस प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े करती है.