राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर : सलूम्बर नगरपालिका की अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई - udaipur

उदयपुर जिले के सलूम्बर नगर में अतिक्रमण के खिलाफ नगरपालिका ने बुधवार रात बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मंच गया.

अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jun 13, 2019, 9:41 AM IST

उदयपुर. जिले के सलूम्बर नगर में नगर- पालिका की ओर से नगर के प्रमुख बाजारों से अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार रात में कार्रवाई की गई. इसके चलते एकबारगी अतिक्रमियों में हड़कम्प मच गया. अभियान के दौरान कई दुकानदारों ने हाथों हाथ अपना अतिक्रमण हटा लिया, वही जबरन अतिक्रमण करने वालो को पालिका टीम ने सख्ती से हटा दिया. अभियान के दौरान पालिका अध्यक्ष राजेश्वरी शर्मा स्वयं देर रात तक प्रशासन के साथ मौजूद रही. अतिक्रमण अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा पूर्व में नॉटिस जारी कर अतिक्रमियों को सूचित कर दिया गया था. जिसके चलते कुछ अतिक्रमियों ने सुबह से ही अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया, तो वही कुछ ने अपना सामान समेट लिया था.

सलूम्बर नगरपालिका की अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

अभियान के तहत रात्रि को नगर पालिका ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए अभियान शुरू किया और ताबड़तोड़ केबिन हटाने शुरू कर दिए, केबिन एव ठेला लारी पर बनी गुमटी एवं अवैध अतिक्रमण को पालिका कर्मचारियों ने हटाकर साफ कर दिया. अभियान के दौरान तहसीलदार नारायण लाल जीनगर, सलूम्बर थानाधिकारी रामेश्वर चौहान, पालिका उपाध्यक्ष विजेश भलवाड़ा, नेता प्रतिपक्ष अब्दुल रहुफ, सहित पार्षद, पालिका के रेवन्यू इंस्पेक्टर होमाराम मीणा के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता के साथ बड़ी संख्या में नगरपालिका कर्मचारियों ने देर शाम 9 बजे अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की. सूरज पोल चौराहे से लेकर आशीर्वाद गार्डन तक अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. वही नगरपालिका के कड़े रुख के आगे अतिक्रमणकारी बेबस नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details