राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डॉ लक्ष्यराज सिंह ने महाराष्ट्र के सीएम से की मुलाकात, भाजपा नेताओं से बढ़ती नजदीकियां भी चर्चा में - Lakshyaraj Singh meeting with BJP Leaders

मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मंगलवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की.

Lakshyaraj Singh Mewar met Maharashtra CM Eknath Shinde
डॉ लक्ष्यराज सिंह ने महाराष्ट्र के सीएम से की मुलाकात, भाजपा नेताओं से बढ़ती नजदीकियां भी चर्चा में

By

Published : Jun 7, 2023, 5:55 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 6:46 PM IST

उदयपुर.महाराणा प्रताप के वंशज और मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुंबई प्रवास के दौरान मुलाकात की.

इस दौरान डॉ लक्ष्यराज सिंह ने सीएम एकनाथ शिंदे को महाराणा प्रताप का प्रतीक चिह्न भेंट किया. सीएम शिंदे ने लक्ष्यराज सिंह का विशेष वस्त्र भेंट कर अभिवादन किया. सीएम शिंदे और लक्ष्यराज सिंह के बीच हुई इस आधे घंटे की मुलाकात के दौरान मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास और मेवाड़ के प्रतापी महाराणाओं के विभिन्न प्रेरणाप्रद पहलुओं पर चर्चा हुई. लक्ष्यराज सिंह ने इससे पूर्व 30 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में आधे घंटे तक लंबी मुलाकात कर विभिन्न समसामयिक-ऐतिहासिक मुद्दों पर चर्चा की थी.

पढ़ेंःMewar Politics:लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से गजेंद्र सिंह शेखावत की मुलाकात के क्या हैं सियासी मायने...

राज्यपाल कलराज मिश्र के सलाहकार डॉ लक्ष्यराज सिंह की एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां से लगातार बढ़ती नजदीकियों की सियासी गलियारों में चर्चा है. हालांकि लक्ष्यराज सिंह इन सभी राजनेताओं से हुई मुलाकातों को शिष्टाचार भेंट बताते आ रहे हैं. चूंकि राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि लक्ष्यराज सिंह इस बार अपने लिए राजनीतिक जमीन तलाशने में लगे हैं. माना जा रहा है कि उन्हें बीजेपी से टिकट दिया जा सकता है. हालांकि यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि वे किस पार्टी के टिकट पर चुनाव में उतरेंगे.

Last Updated : Jun 7, 2023, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details