राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लेक सिटी उदयपुर में जमकर बरसे बदरा, लोगों को गर्मी से मिली राहत

लेक सिटी उदयपुर में गुरुवार को आसमान में छाए बादलों के बाद झमाझम बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया. इस बारिश ने शहरवासियों को तेज गर्मी और उमस से राहत दी.

By

Published : Oct 3, 2019, 11:43 PM IST

उदयपुर में जमकर बरसे बदरा, Lake City Udaipur rains heavily

उदयपुर. झीलों की नगरी में गुरुवार को एक बार फिर से इंद्रदेव जमकर मेहरबान हुए. शहर में दोपहर के बाद आसमान में बादल छा गए और देखते ही देखते कुछ ही देर में तेज बारिश होने लगी. इस झमाझम बारिश ने एक बार फिर उदयपुर के बाशिंदों को तेज गर्मी और उमस से राहत दी है. वहीं शहर के झीलों में भी एक बार फिर पानी की आवक को तेज हो गई.

लेक सिटी उदयपुर में जमकर बरसे बदरा

बता दें कि उदयपुर में इस बार मानसून ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जहां शहर में इस बार औसत से लगभग 65 प्रतिशत अधिक बारिश अभी तक हो चुकी है. वहीं लगातार हो रही बारिश से उदयपुर समेत आसपास के जिलों के सभी प्रमुख जल स्त्रोत पूरी तरह लबालब हो चुके हैं.

पढ़े: प्रदेश में प्लास्टिक बैन का असर, जयपुर में कार्यक्रम के दौरान मंच पर दिखी कांच की बोतलें

गुरुवार को हुई बारिश ने एक बार फिर से उदयपुर की प्रमुख झीलों में पानी की आवक को बढ़ा दिया है. वहीं सीसारमा नदी का जलस्तर फिर 5 फीट को पार कर चुका है, तो वहीं मदार और बड़गांव से भी फतेह सागर में पानी की आवक फिर से शुरू हो गई है. उदयपुर में इस साल लगातार हुई बारिश के बाद जहां शहर की झीलें लबालब हो गई है, वहीं उदयपुर के बाशिंदों की सबसे बड़ी पेयजल की समस्या का भी समाधान हो गया है. सभी प्रमुख झीले भरने से पर्यटकों के आने की उम्मीद भी बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details