उदयपुर.दृढ़ संकल्प में असीम शक्ति होती है, जो व्यक्ति को किसी भी प्रकार की बाधाओं से जूझने में सक्षम बनाती है. इसकी बानगी उदयपुर में देखने को मिली. लेक सिटी के मल्लातलाई इलाके की रहने वाली एक 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला पिछले 25 सालों से अन्न त्याग (Krishna Soni of Udaipur gave up food) केवल चाय पानी पीकर जीवन यापन कर रही है. खैर, यह सुनकर भी शायद आपको विश्वास न हो, लेकिन यह हकीकत है. दरअसल, 25 साल पहले उदयपुर की कृष्णा सोनी ने अन्न त्यागा था. साथ ही उन्होंने संकल्प लिया था कि वो अपने हिस्से के भोजन को गरीबों के बीच वितरित करेंगी. वहीं, उनके इस हैरतअंगेज संकल्प को आज 25 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में इस समयावधि में कृष्णा नियमित रूप से अपने हिस्से के भोजन को गरीबों के बीच वितरित करते आ रही हैं.
इसलिए त्यागा अन्न...कृष्णा ने बताया कि उन्हें अल्सर की शिकायत थी. 1984 में उनका ऑपरेशन (unique story of 64 year old Krishna Soni) हुआ. इस दौरान पति से अनबन होने के कारण कुछ टांके टूट गए. खाना खाने में दिक्कतें पेश आई. आखिरकार उन्होंने अन्न त्यागने का फैसला लिया. कृष्णा ने आगे बताया कि हमारे देश में हजारों ऐसे लोग हैं, जिन्हें दो जून की रोटी तक नसीब नहीं होती है. बावजूद इसके वो किसी तरह से अपने जीवन को जीते हैं.
इसे भी पढ़ें - मिलिए उदयपुर के टीचर से, जिन्हें लोग रॉबिन हुड कहते हैं