उदयपुर.मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर शनिवार को फतेहसागर झील पर उदय काइट क्लब की ओर से पतंगबाजी का आयोजन किया गया. फतेहसागर के महाकाल छोर पर आदित्यार्क महोत्सव का भी आयोजन हुआ. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सूर्य देव को अर्घ्य दिया गया. विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ. एक साथ करीब 300 रंग-बिरंगी पतंगे एक साथ उड़ाई गईं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए.
आयोजक प्रदीप श्रीमाली ने बताया कि श्री राम भगवा सेना फाउण्डेशन की ओर से हर साल मकर संक्रांति पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. शहर के महाकाल मंदिर के गंगा घाट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इस दौरान भगवान महाकाल का विशेष पूजन अनुष्ठान कर सुख-शांति की कामना की जाती है. उन्होंने कहा कि सूर्य का उत्तरायण में आना विशेष महत्व रखता है. आज के दिन पिता सूर्य और पुत्र शनि का मिलन होता है. मकर संक्रांति के अवसर पर भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य देने से सभी मानसिक परेशानियों से निजात मिलती है. शारीरिक कष्टों का निवारण के साथ सुख-शांति की भी प्राप्ति होती है. ऐसे में यह परंपरा लगातार जारी है, ताकि आने वाली पीढ़ी भी इससे जुड़ सके.