उदयपुर.जिले के सायरा थाने में नाबालिग के अपहरण के आरोप में लाए गए नामजद लालाराम की बुधवार को सायरा थाना पुलिस की हिरासत में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार लालाराम की अचानक तबीयत बिगड़ने से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. डीएसपी प्रेम ने बताया कि सायरा क्षेत्र के एक नाबालिक लड़की के पिता ने लालाराम और उसके भाई भतीजे के खिलाफ बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. मामले की जांच के दौरान सूचना मिली की लालाराम सादड़ी में है. किशोरी के बारे में पूछताछ के लिए उसे मंगलवार शाम को सादड़ी से सायरा थाने लाया गया.
यह भी पढ़े:बड़े भाई ने शराब के लिए छोटे भाई से मांगे 250 रुपए, मना करने पर की डंडे से पीटकर हत्या