राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर नगर निगम ने शुरू की खुशियों की दुकान, जरुरतमंदों को मुफ्त में मिलेंगी उपलब्ध वस्तुएं - उदयपुर नगर निगम

उदयपुर नगर निगम की ओर से गोवर्धन विलास में संचालित आश्रय स्थल पर खुशियों की दुकान स्टोर का शुभारंभ किया गया. इस स्टोर में शहरवासियों की ओर से दी जाने वाली अनुपयोगी वस्तुओं को रखा जाएगा और जरूरतमंद लोगों को यह वस्तुएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी.

Udaipur hindi news, उदयपुर न्यूज
उदयपुर नगर निगम ने शुरू की खुशियों की दुकान

By

Published : Apr 2, 2021, 10:39 AM IST

उदयपुर. नगर निगम की ओर से उदयपुर शहर को एक और नई सौगात दी हैं. कुछ समय पहले निगम की ओर से संचालित किए जा रहे सभी आश्रय स्थलों में खुशियों की दुकान नामक नाम से स्टोर खोलने को लेकर निर्णय किया गया था. जिसमें शुक्रवार को नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी ने गोवर्धन विलास आश्रय स्थल पर दुकान का शुभारंभ किया. इसमें निर्धन और गरीब लोगों को कपड़े, खिलौने, बर्तन, स्टेशनरी और अन्य उपलब्ध वस्तुएं मुफ्त दिए जाएंगे.

उदयपुर नगर निगम ने शुरू की खुशियों की दुकान

नगर निगम उप महापौर और स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि पंचवटी में चल रहे क्लॉथ बैंक के तर्ज पर ही निगम की ओर से संचालित किए जा रहे सभी आश्रय स्थलों में स्टोर स्थापित करने को लेकर निर्णय किया गया था. उसकी पालना में शुक्रवार को गोवर्धन विलास में संचालित आश्रय स्थल पर खुशियों की दुकान स्टोर का शुभारंभ किया गया. इस स्टोर में शहरवासियों की ओर से दी जाने वाली अनुपयोगी वस्तुओं को रखा जाएगा और जरूरतमंद लोगों को यह वस्तुएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी.

यह भी पढ़ें.रूढ़िवाद की बदलती तस्वीर : राजसमंद की इन बेटियों ने मां की अर्थी को दिया कांधा, मुखाग्नि देकर पूरे किए संस्कार

सिंघवी ने बताया कि शहरवासियों की ओर से उपयोग में नहीं आने वाली वस्तुओं को वहां पर एकत्रित कर रख दिया जाएगा. यही वस्तुएं अन्य जरूरत मंद लोगों के काम में आ जाए और उसका सदुपयोग हो सके. ऐसी व्यवस्था निगम की ओर से की जा रही है. पहले भी शहरवासियों के रुझान को देखते हुए निगम यही कार्य उदयपुर शहर के अन्य सभी आश्रय स्थलों पर भी शुरू करेगा. इन्हीं आश्रय स्थलों पर प्रतिदिन दैनिक मजदूरी करने वाले कई मजदूर रात्रि विश्राम करने आते हैं. सर्दियों में कई बार उनके तन पर गर्म कपड़े भी नहीं रहते हैं. इन खुशियों की दुकान के माध्यम से वंचित वर्गों को उनकी आवश्यकता अनुसार वस्तुएं उपलब्ध हो जाएगी.

शुरू होगी अन्य आश्रय स्थलों पर दुकान

नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि निगम महापौर गोविंद सिंह टाक के निर्देश पर अन्य आश्रय स्थलों पर भी स्टोर खोले जाएंगे. सभी आवश्यक वस्तुएं इन खुशियों की दुकान में जल्द ही पहुंचा दी जाएगी.

महापौर उपमहापौर ने की शहरवासियों से अपील

नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक और उप महापौर पारस सिंघवी ने शहर के सात आश्रय स्थलों में खोली जाने वाली खुशियों की दुकान में सहयोग हेतु शहरवासियों को अपील की है. महापौर, उपमहापौर ने अपील में शहर वासियों से कहा है कि आपके घर में जो भी अनुपयोगी वस्तु जैसे गर्म कपड़े, पहनने लायक कपड़े, स्टेशनरी सामान, खिलौने, जूते, किसी भी प्रकार के बर्तन जिनका पुनः उपयोग किया जा सके. ऐसी सभी वस्तुएं अपने घर के नजदीकी आश्रय स्थल पर देने का कष्ट करें. आपकी यह अनुपयोगी वस्तुएं किसी वंचित वर्ग के लिए वरदान साबित हो सकती है. इसलिए इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक लोग सहयोग करें.

यह भी पढ़ें.जम्मू कश्मीर से लापता विमंदित युवक को हनुमानगढ़ पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

प्रथम दिन ही कई लोग हुए लाभान्वित

नगर निगम की ओर से खोले गए खुशियों की दुकान में प्रथम दिन ही बच्चों से लगाकर वृद्ध जनों ने इस दुकान का लाभ लिया. दुकान खोलने के पश्चात गोवर्धन विलास और उसके आसपास क्षेत्र के लोगों ने पहनने के लिए कपड़े एवं स्टेशनरी लेकर खुश हुए. ज्यादा से ज्यादा लोग इन स्टोर का लाभ ले सके, निगम की ओर से ऐसी कवायद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details