उदयपुर. जिले में खाप पंचायत की ओर से फरमान जारी कर एक परिवार को बहिष्कृत (Khap Panchayat ostracized family from society) करने का मामला सामने आया है. मामला खेरवाड़ा थाना क्षेत्र का है. यहां गांव में जमीन विवाद के चलते एक परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया. पीड़ित परिवार में पिता और दो पुत्र पुलिसकर्मी हैं. जिन्हें कार्रवाई के लिए जिला पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाना पड़ा. एसपी के आदेश पर खेरवाड़ा थाना पुलिस ने समाज के तीन पंचों के विरुद्ध केस दर्ज किया है.
समाज के पंचों ने प्रार्थी परिवार को समाज से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद कर दिया. आरोप लगाया कि पदाधिकारियों ने सामाजिक बैठक में निजी जमीन विवाद को लेकर परिवार को बहिष्कृत कर दिया. समाज की बैठक में परिवार का हुक्का-पानी बंद करने का आदेश पारित कर दिया.