राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर उदयपुर में 'खादी' पर मिलेगा 'BIG डिस्काउंड' - उदयपुर की खबर

उदयपुर में बुधवार को गांधी जयंती के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से गांधी जयंती के मौके पर उदयपुर के कलेक्ट्रेट और श्री ग्राम में सात दिवसीय खादी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि पहली बार इस प्रदर्शनी में 40% डिस्काउंट दिया जाएगा.

उदयपुर की खबर, Khadi Exhibition, महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती

By

Published : Oct 2, 2019, 8:14 PM IST

उदयपुर.महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती के मौके पर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में खादी से बने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग और खादी ग्रामोद्योग विभाग की ओर से यह प्रदर्शनी लगाई गई है.

गांधी जयंती पर खादी पर मिलेगा डिस्काउंट

इस प्रदर्शनी में खादी से बनी दरिया, जैकेट, कुर्ता सहित विभिन्न उत्पाद सजाएं गए है. खासतौर पर महात्मा गांधी का प्रिय चरखा भी यहां सजाया गया है. जिसे देखने के लिए शहरवासी उत्सुकता के साथ पहुंच रहे हैं. बता दें कि यह प्रदर्शनी 5 अक्टूबर तक लगाई जा रही है.

पढ़ें- गांधी @150 : ईटीवी भारत की पहल को मिल रही सराहना

इस प्रदर्शनी में सभी उत्पादों पर राज्य सरकार की ओर से 35, केंद्र सरकार की ओर से 5 और दस प्रतिशत विभिन्न संस्थानों की ओर से डिस्काउंट दिया जाएगा. वहीं, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर उदयपुर जिला प्रशासन की पहल अब देखना होगा आम लोगों को खादी की खरीदारी के प्रति कितना लुभा पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details