राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले खुद पाकिस्तान के बालाकोट जाकर देखें- गुलाब चंद कटारिया - गुलाबचंद कटारिया

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के सबूत मांगने वालों को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि जो सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं उन्हे स्वयं बालाकोट जाकर एयर स्ट्राइक से सबूत देखने चाहिए.

गुलाब चंद कटारिया, नेता प्रतिपक्ष

By

Published : Apr 1, 2019, 1:40 AM IST

Updated : Apr 1, 2019, 9:55 AM IST

उदयपुर.नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के सबूत मांगने वालों को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि जो सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं उन्हे स्वयं बालाकोट जाकर एयर स्ट्राइक से सबूत देखने चाहिए.

वहीं कांग्रेसी नेता लालचंद कटारिया द्वारा एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने पर कटारिया ने कहा कि इस तरह के नेता भारत में रहकर पाकिस्तान की पैरवी कर रहे हैं जो सरासर गलत है. ऐसे लोग हमारे सैनिकों का मनोबल तोड़ते हैं अगर इन लोगों को इतनी ही चिंता है तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए ताकि वहां जाकर ये हिसाब लगा सके कितने लोग मरे थे कितने नहीं.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया


इस दौरान भारतीय जनता पार्टी में टिकट वितरण को लेकर शुरू हुए विवाद पर भी कटारिया ने अपनी बात रखी और कहां की हमारी पार्टी के सभी नेता एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव के वक्त टिकटों को लेकर छुटपुट बातें सभी जगह होती हैं. लेकिन चुनाव सब मिलजुल कर ही लड़ेंगे.

नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला करने से भी नहीं चूके. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत के 100 दिन के कार्यकाल पर भी सवाल खड़ा किया. प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सिर्फ कागजों में काम किया लेकिन धरातल पर अब भी कोई काम आम जनता को फायदा नहीं पहुंच पाया और ना ही किसान का कर्ज माफ हुआ. वहीं बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता का कोई जिक्र ही नहीं हो रहा है.प्रदेश की सरकार सिर्फ ट्रांसफर करने में मशगूल है. ऐसे में प्रदेश की सरकार को इसका जवाब जनता जनार्दन आने वाले लोकसभा चुनाव में देगी.

Last Updated : Apr 1, 2019, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details