राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत जो उदयपुर में कहकर गए...वो सफेद झूठ: कटारिया

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधते हुए उन्हें झूठा बताया है. कटारिया ने कहा कि 2003 में बीजेपी की सरकार में देवास योजना का काम फिर से शुरू करवाया गया था.

कटारिया ने साधा सीएम गहलोत पर निशाना

By

Published : Apr 7, 2019, 5:32 PM IST

उदयपुर. लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. जनसभाओं में दिग्गज नेता और पार्टी प्रत्याशी अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही विपक्ष पर उनकी योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाते नजर आ रहे हैं. राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाने साधते हुए उन्हें झूठा बताया है. कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जी उदयपुर में सफेद झूठ बोलकर गए हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने साधा मुख्यमंत्री पर निशाना
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा देवास योजना पर गिनाई उपलब्धियों पर निशाना साधते हुए कहा कि मोहनलाल सुखाड़िया के जाने के बाद कांग्रेस ने देवास योजना को दफन करने का काम किया. 2003 में भाजपा की सरकार आने के बाद इस योजना पर फिर से काम शुरू हुआ. तो कांग्रेस ने देवास टनल कैसे बना दी.

कटारिया ने साधा सीएम गहलोत पर निशाना

सीएम के बयान पर दी प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर सिंह मीणा के समर्थन में आयोजित सभा में कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए देवास योजना का जिक्र किया. गहलोत ने देवास टनल योजना के लिए कांग्रेस सरकार की तारीफ की थी. जिसके बाद गुलाबचंद कटारिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details