उदयपुर: जयपुर में कांग्रेस की रैली (Congress Mehangai Hatao Rally In Jaipur) में राहुल गांधी ने हिंदू और हिंदुत्व (Hindu Vs Hindutvavadi) को लेकर एक बयान दिया था. राहुल को विपक्ष अब उसी बयान पर घेरने में जुटा है. उदयपुर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने राहुल गांधी (Kataria on Rahul Gandhi in Udaipur) से कुछ तीखे सवाल पूछे हैं साथ ही हिन्दू होने का प्रमाण भी मांगा है.
कटारिया ने पूछा कि आखिर हिंदुत्व शब्द 70 साल बाद इन्हें कैसे याद आया? इससे पहले तो इन्हें याद नहीं आया. यह लोग हिंदू और हिंदुत्ववादी (Hindu Vs Hindutvavadi) शब्द को लेकर कमियां निकालते रहे हैं.
हम जानते हैं कौन है हिन्दू!
कटारिया (Gulabchand Kataria Jibe On Rahul Gandhi) यहीं नहीं रुके उन्होंने हिन्दू की परिभाषा अपने अंदाज में बताई. बोले- देश के अलग-अलग कोनों में फंसे लोग मातृभूमि को मानते हैं.ऐसे में वह सभी लोग हिंदू है. हिंदू शब्द को लेकर राहुल गांधी ने जिस तरह से व्याख्या की ऐसे में मैं उनसे सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या उनकी तीन पीढ़ी में हिंदू धर्म के तहत तीज, दीपावली, होली या अन्य पर्व मनाए गए हैं. अगर ऐसा है तो इन त्योहारों से जुड़े फोटोग्राफ्स जनता के सामने रखें. कटारिया के अनुसार अगर राहुल ऐसा करेंगे तभी वास्तविक तौर पर पता चलेगा कि हिंदू और हिंदुत्व को लेकर वो क्या सम्मान रखते हैं?