उदयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने रविवार को पार्टी कार्यालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए बीजेपी के सदस्यता अभियान पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने प्रत्येक वर्ग के लोगों को बीजेपी की सोच के साथ जोड़ने का दावा किया. उन्होंने कहा कि किसी जमाने में बीजेपी के पास नाम मात्र के दो सांसद थे, जिन्होनें उस वक्त हार नहीं मानकर संघर्ष किया और उसी के दम पर आज केन्द्र से लेकर कई राज्यों में न केवल उनकी पूर्ण बहुमत की सरकार है, बल्कि भाजपा विश्व में सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं की पार्टी बनी है.
कटारिया का गहलोत सरकार पर हमला, बोले- बजट में मेवाड़ के साथ हुआ भेदभाव - उदयपुर
प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राजस्थान के बजट में मेवाड़ को कुछ नहीं दिया, यह कहना है नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का. सदस्यता अभियान पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे कटारिया ने आज मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला.
नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने इस मौके पर राज्य सरकार के बजट पर बोलते हुए सीएम गहलोत पर मेवाड़ को पूरी तरह से नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत ने कई महत्वपूर्ण मांगों को छोड़कर मात्र एक ट्रैफिक व्यवस्था के लिए 50 करोड़ की घोषणा की, जो कब, कहां और कैसे खर्च होंगे, उसका भी अब तक अता-पता नहीं है. कटारिया ने कहा कि बजट में आज तक मेवाड़ को इस तरह कभी भी इग्नोर नहीं किया गया. जो घोषणाएं हुई हैं वो केवल आंकड़ों का जाल है, जमीन पर कुछ भी दिखाई नहीं देगा.
बता दें कि एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता सदस्यता अभियान चलाकर अपनी पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस पार्टी को घेरने का भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे. ऐसे में अब देखना होगा कि कांग्रेस पार्टी इसका किस तरह जवाब देती है.