उदयपुर.राजस्थान के उदयपुर जिले में हुई बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्या कांड का एक साल पूरा होने जा रहा है. इस वीभत्स हत्याकांड ने कई परिवारों की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया. जिनमें से एक हैं राजकुमार शर्मा जो पिछले 10 सालों से कन्हैयालाल टेलर की दुकान पर काम किया करते थे. इस तालिबानी हत्याकांड के समय राजकुमार शर्मा दुकान पर ही मौजूद थे. राजकुमार शर्मा इस वीभत्स हत्याकांड के चश्मदीद गवाह हैं. शर्मा हर रोज की तरह कपड़े सिल रहे थे. लेकिन 28 जून 2022 के दोपहर को एक ऐसा हादसा हुआ. जिसके कारण शर्मा की हंसते-खेलते परिवार की खुशियां पर किसी की नजर लग गई. इस हादसे ने शर्मा को बुरी तरह झकझोर दिया क्योंकि उसके बाद से उनका 2 बार ब्रेन हेमरेज हो चुका है. शर्मा को इस हादसे से इतना गहरा सदमा लगा कि ब्रेन हेमरेज के कारण आज वह बेड से उठ नहीं पाते हैं. शर्मा ने अपनी बेटी की शादी की तैयारियों को लेकर कई ख्वाब संजोए थे. जो अधूरे नजर आते हैं. ईटीवी भारत की टीम राजकुमार शर्मा के घर पहुंची. यह जानने के लिए शर्मा के परिवार पर बीते एक साल में क्या बीती.
राजकुमार शर्मा को मिली कन्हैया हत्याकांड से जख्म :कन्हैया लाल हत्याकांड ने राजकुमार शर्मा को ऐसे जख्म दिए कि आज वह ऐसी अवस्था में पहुंच गए कि खुद उठकर पानी भी नहीं पी सकते. आज भी उस निर्मम हत्या कांड को याद करते हैं तो उनका दिल कांप जाता है. शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि जब भी मेरी आंखें बंद होती हैं तो वह हत्याकांड मेरी आंखों में नजर आता है. उसे देखकर एकदम से डर जाता हूं. जब-जब वो हादसा नजर आता है तो रोने लग जाता हूं. शर्मा ने कहा कि बहुत खतरनाक हादसा था. एक सीधे-साधे आदमी को मौत के घाट उतार दिया गया. उस हादसे ने हमारे परिवार की खुशियों को हमसे छीन लिया. हम दोनों पति-पत्नी हमारे बच्ची की शादी की तैयारियों को लेकर ख्वाब सजाए हुए थे. लेकिन उस हादसे ने मुझे ब्रेन हेमरेज और बेड पर लेटने को मजबूर कर दिया. मेरी बच्ची की शादी में मदद करने के लिए कन्हैयालाल ने भी कहा था कि राजकुमार तुम चिंता मत करो मैं तुम्हारी मदद करूंगा. शर्मा ने कहा कि कन्हैयालाल टेलर हमेशा मेरा साथ देते थे वो बहुत ही अच्छे इंसान थे.
हादसे के बाद का कांप उठा राजकुमार का परिवार :राजकुमार शर्मा की पत्नी पुष्पा शर्मा ने बताया कि बताया कि यह निर्मम हत्या कांड क्या हुआ. हमारे हंसते-खेलते परिवार की खुशियों पर ग्रहण लग गया. इस हादसे से पहले हम सभी लोग हमारी बेटी की शादी की तैयारियां कर रहे थे. लेकिन अचानक यह पहाड़ हमारे ऊपर टूट पड़ा. इस हत्याकांड में हमारी जिंदगी को हिला कर रख दिया. शर्मा की पत्नी ने कहा कि हम दिन भर में जितना कमाते थे. उससे हमारी खुशियां थी, लेकिन अब दो वक्त के भोजन के लिए भी दूसरे की आस लिए बैठे हैं. शर्मा की सदमे के बाद उनके इकलौते बेटे ने पढ़ाई छोड़ कर नौकरी करना शुरू किया. क्योंकि घर परिवार चलाना बड़ा मुश्किल नजर आने लगा था. पुष्पा ने बताया कि राजकुमार ने अपनी बेटी गरिमा की शादी के लिए कई सपने संजोए थे. जिन सपनों को पूरा करने के लिए वो दिन-रात मेहनत भी करते थे. लेकिन उन हादसे ने उन सपनों पर पानी फेर दिया. अब तो हमारी बेटी भी कहने लगी है कि जब तक पापा ठीक नहीं होंगे तब तक मैं शादी नहीं करूंगी. इसलिए शादी की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है.
पढ़ेंKanhaiyalal Murder Case: मुख्य चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा का फिर हुआ ऑपरेशन