उदयपुर. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत बुधवार को लेकसिटी पहुंची. यहां डबोक एयरपोर्ट पर उनके चाहने वालों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. बताया जा रहा है, कि कंगना राणावत 23 मार्च को अपना जन्मदिन झीलों की नगरी उदयपुर में मनाएंगी. इससे पहले उन्होंने उदयपुर की खूबसूरत झीलों में वोटिंग का लुफ्त लिया. जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इससे पहले भी कंगना राणावत उदयपुर में कई बार आ चुकी हैं.
नववर्ष की दी बधाई: कंगना राणावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस दौरान देशवासियों को नव संवत्सर की बधाई दी. बता दें कि नवरात्रि पर्व की शुरुआत आज से हो गई है. उदयपुर जिले की जगत में स्थित अंबिका माता मंदिर में विशेष आस्था रखती है. इससे पहले भी 2020 में अपने भाई के शादी के दौरान सपरिवार उन्होंने माता रानी के दर्शन किए थे. वहीं 2021 में भी कंगना राणावत उदयपुर आई थीं. इस दौरान उन्होंने स्थानीय बाजारों में उन्होंने जमकर खरीदारी की थी. अब बुधवार को कंगना राणावत फिर झीलों की नगरी उदयपुर में आई है जो कि उदयपुर के एक नामी फाइव स्टार होटल में ठहरी हुई हैं. हाल ही में आने वाली फिल्म 'चंद्रमुखी' की शूटिंग कर वह उदयपुर पहुंचीं हैं.