जोधपुर. प्रदेश में पंचायत चुनाव2020 की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. जिले में 28 सितंबर से लेकर 10 अक्टूबर तक चार चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे. पुलिस आयुक्तालय जोधपुर की सीमा में भी कुछ ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं. जिसको लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में आने वाली लूनी पंचायत समिति तरफ मंडोर पंचायत समिति में होने वाले चुनाव को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है.
डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि, चुनाव नजदीक आते ही आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ जाती हैं. जिसको देखते हुए पुलिस की तरफ से सभी इलाकों के हिस्ट्रीशीटर्स को पाबंद किया जाएगा. साथ ही अवैध शराब, हथियार और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ भी पुलिस की तरफ से अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. जिससे क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनी रहे और ग्रामीणों में भय का माहौल न हो.