उदयपुर. जिले की कानोड़ नगर पालिका में मंगलवार को हुए नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस पार्टी की चंदा मीणा नगर पालिका अध्यक्ष बन गई है. बता दें कि नगर पालिका चुनाव में कानोड़ में 7 सीटों पर बीजेपी जबकि 7 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी और 6 सीटों पर जनता सेना ने जीत दर्ज की थी. लेकिन, मंगलवार को हुए चुनाव में जनता सेना के किसी भी पार्षद ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच में लॉटरी के माध्यम से नगर पालिका चेयरमैन का चयन हुआ और कांग्रेस की जीत हुई.
वहीं अब इस पूरे मामले पर जनता सेना के सुप्रीमो रणधीर सिंह भिंडर का बयान आया है उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम के लिए भाजपा के आला नेताओं को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अगर बीजेपी चाहती तो कानोड़ में बीजेपी का चेयरमैन होता लेकिन बीजेपी के बड़े नेताओं की हठधर्मिता के चलते ऐसा नहीं हो पाया.