राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी के बड़े नेताओं की हठधर्मिता के चलते कानोड़ में नहीं बना बीजेपी का बोर्ड- रणधीर सिंह भिंडर - रणधीर सिंह भिंडर

कानोड़ नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी का चेयरमैन बन सकता था. लेकिन, बीजेपी के आला नेताओं की हठधर्मिता के चलते ऐसा नहीं हो पाया यह आरोप लगाया है जनता सेना के सुप्रीमो और पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर ने.

Randhir Singh Bhinder, रणधीर सिंह भिंडर
जनता सेना के सुप्रीमो और पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर

By

Published : Nov 27, 2019, 3:57 AM IST

उदयपुर. जिले की कानोड़ नगर पालिका में मंगलवार को हुए नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस पार्टी की चंदा मीणा नगर पालिका अध्यक्ष बन गई है. बता दें कि नगर पालिका चुनाव में कानोड़ में 7 सीटों पर बीजेपी जबकि 7 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी और 6 सीटों पर जनता सेना ने जीत दर्ज की थी. लेकिन, मंगलवार को हुए चुनाव में जनता सेना के किसी भी पार्षद ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच में लॉटरी के माध्यम से नगर पालिका चेयरमैन का चयन हुआ और कांग्रेस की जीत हुई.

जनता सेना के सुप्रीमो और पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर

वहीं अब इस पूरे मामले पर जनता सेना के सुप्रीमो रणधीर सिंह भिंडर का बयान आया है उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम के लिए भाजपा के आला नेताओं को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अगर बीजेपी चाहती तो कानोड़ में बीजेपी का चेयरमैन होता लेकिन बीजेपी के बड़े नेताओं की हठधर्मिता के चलते ऐसा नहीं हो पाया.

पढ़ें- यह संविधान हमें गाइड करता है इसे आत्मा से अनुसरण करना चाहिए: सचिन पायलट

रणधीर सिंह भिंडर ने कहा कि मैंने पूर्व में भी कहा था कि हम समान विचारधारा वाली पार्टी के लोगों को समर्थन देंगे. लेकिन, बीजेपी के बड़े नेता ऐसा नहीं चाहते थे और यही कारण रहा कि कानून में कांग्रेस पार्टी को जीत मिली आपको बता दें कि रणधीर सिंह भिंडर बीजेपी से बागी होकर जनता सेना बनाने वाले नेता है और पूर्व में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details