राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वल्लभनगर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, जनता सेना ने दीपेंद्र कुवर को उतारा मैदान में - Rajasthan Election 2023

राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत मेवाड़ की हॉट सीट वल्लभनगर पर मुकाबाल त्रिकोणीय हो गया है. इस सीट से जनता सेना पार्टी ने दीपेंद्र कुवर को टिकट दिया है.

Janata Sena Party,  Janata Sena Party has given ticket
वल्लभनगर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2023, 9:26 PM IST

उदयपुर.मेवाड़ की हॉट सीट वल्लभनगर पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. जनता सेना पार्टी से दीपेंद्र कुवर को मैदान में उतारा गया है. अब उनके सामने कांग्रेस से प्रीति शक्तावत तो भाजपा से उदय लाल डांगी मैदान में हैं.

जनता सेना राजस्थान के कोर कमेटी की बैठक शुक्रवार को भींडर राजमहल में हुई. जिसमें अध्यक्षता संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने की. बैठक में तय किया गया कि वल्लभनगर विधानसभा से जनता सेना की उम्मीदवार दीपेंद्र कुंवर भीण्डर होंगी. उनका नामांकन 4 नवंबर को वल्लभनगर उपखण्ड कार्यालय पर जमा कराया जाएगा. इसके लिए भीण्डर से सुबह 10 बजे कार्यकर्ताओं के साथ निकलेंगे.

पढ़ेंः आम आदमी पार्टी की चौथी की लिस्ट जारी, 26 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

पढ़ेंः Rajasthan Election 2023: पांचवें दिन 294 प्रत्याशियों ने दाखिल किए 424 नामांकन पत्र

जनता सेना कोर कमेटी की बैठक में वल्लभनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए प्रस्ताव मांगे गए. जिसमें सभी पदाधिकारियों ने महिला उम्मीदवार उतारने पर सहमति व्यक्त करते हुए दीपेंद्र कुंवर भीण्डर को उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव लिया. जिसको सर्वसम्मति से पारित करते हुए वल्लभनगर से दीपेंद्र कुंवर भीण्डर को उम्मीदवार घोषित किया गया. इसके अलावा चुनाव के लिए विभिन्न जिम्मेदारियां भी सौंपी गई. वहीं, बैठक में सभी पदाधिकारियों ने कहा कि इस बार का चुनाव आर-पार का चुनाव हैं, इसको जीतने के लिए हर संभव प्रयास करना है. बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक 156 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. वहीं, भाजपा 182 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details