उदयपुर.आगामी 25 नवंबर को राजस्थान में मतदान होना है. इसको लेकर सभी पार्टियों के नेता चुनावी मैदान में डट गए हैं. साथ ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी तेज हो गए हैं. वहीं, एक ओर जहां गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उदयपुर में कांग्रेस पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगाए तो शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए जयराम रमेश ने कहा- ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जो भी आरोप लगाए हैं, वो पूरी तरह से बेबुनियाद हैं.''
जयराम रमेश ने फिर उठाए सवाल :मीडिया से बातचीत करते हुए जयराम रमेश ने बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी रियाज की तस्वीर दिखाई. साथ ही उन्होंने कहा- ''कन्हैया हत्याकांड के आरोपी भाजपा नेताओं के साथ हैं. एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपनी सभा में कहा था कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने छोटी-छोटी मछलियों को पकड़ा है, जबकि मगरमच्छों को छोड़ दिया है, लेकिन हकीकत यह है कि बड़े मगरमच्छ का ताल्लुक भाजपा नेताओं के साथ है.'' इस दौरान जयराम रमेश ने कन्हैया हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज की एक तस्वीर दिखाई, जिसमें वो भाजपा नेताओं के साथ नजर आया. उन्होंने कहा- ''यह कौन सी पार्टी का मगरमच्छ है. इस आरोपी को 4 घंटे के अंदर हमारी सरकार ने पकड़ा था, लेकिन यह कौन सी पार्टी का कार्यकर्ता है. इसे भी देख लीजिए.''