उदयपुर. देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर झीलों की नगरी उदयपुर में शुक्रवार को वंदे भारत ट्रेन पहुंची. जब 8 कोच के साथ वंदे भारत उदयपुर के रेलवे स्टेशन पहुंची, तो वहां मौजूद लोगों में उत्सुकता जागी. रेलवे अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में जयपुर से उदयपुर तक वंदे भारत ट्रेन शुरू हो सकती है. इस ट्रेन को 13 अगस्त से ट्रायल के तौर पर शुरुआत करने की जानकारी भी सामने आई है.
ट्रेन चेन्नई से पहुंची उदयपुरः जानकारी में सामने आया कि वंदे भारत ट्रेन 9 अगस्त को चेन्नई से रवाना हुई थी. यह चित्तौड़गढ़ मावली और फिर राणा प्रताप रेलवे स्टेशन होते हुए उदयपुर जंक्शन पहुंची थी. फिलहाल इसको जानकार लोग ट्रायल के रूप में देख रहे हैं. यहां से यह ट्रेन जयपुर के दुर्गापुरा तक जाएगी. जहां आगामी दिनों में दुर्गापुरा से उदयपुर जंक्शन तक इसका सफर शुरू होगा. वहीं लोगों में भी इस ट्रेन को लेकर काफी आकर्षण देखने को मिल रहा है. जब ट्रेन उदयपुर के राणा प्रताप जंक्शन पहुंची, तो वहां मौजूद लोगों ने इसके साथ सेल्फी लेने लगे.