राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर, भव्यता प्रदान करने के लिए एकजुट हुआ सर्व समाज - उदयपुर

उदयपुर में जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर है. इसी कड़ी में आज सर्व समाज के लोगों ने बैठक कर इस यात्रा को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की. वहीं, इस बैठक में कुछ अहम फैसले लिए गए और लोगों से कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील की गई.

बैठक के दौरान सर्व समाज और संगठन के लोग

By

Published : Jun 24, 2019, 8:45 PM IST

उदयपुर. 4 जुलाई को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है. सोमवार को उदयपुर में रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर सर्व समाज की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जहां यात्रा मार्ग को लेकर चर्चा की गई तो वहीं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चलते इस कार्यक्रम में आ रही परेशानियों पर भी मंथन किया गया.

बैठक के दौरान सर्व समाज और संगठन के लोग

इसी कड़ी में इस रथ यात्रा को सफल और ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से सर्व समाज और संगठन भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में सर्व समाज के पदाधिकारियों की ओर से इस रथ यात्रा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक बैठक का आयोजन कर मंथन किया गया. बैठक में रथ यात्रा मार्ग पर हो रहे नगर निगम के सीवरेज लाइन के कार्य को जल्द पूरा करने की बात पर चर्चा की गई. इस दौरान बैठक में मौजूद सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने रथ यात्रा को भव्यता प्रदान करने के उद्देश्य से अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए.

जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर हर वर्ष उदयपुर में आयोजित होने वाली इस रथ यात्रा में इस बार चारभुजा में फूलडोल पर होने वाला गैर नृत्य आकर्षण का केंद्र होगा. इस मौके पर बैठक में मौजूद लोगों ने सभी नागरिकों से रथ यात्रा के मार्ग में आतिशबाजी नहीं करने और गुलाल-अबीर नहीं उड़ाने की भी अपील की गई. कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इस बार उदयपुर की सड़कों पर हर बार दिखने वाली रथ यात्रा की रौनक फीकी रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details