राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: जिला स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने दी बधाई - womens day celebration in rajasthan

प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में लेक सिटी उदयपुर में भी महिलाओं को प्रोत्साहित करने एवं महिला सशक्तिकरण के साथ उन्हें खेलों से जोड़ने के लिए जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने किया.

International Womens Day
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

By

Published : Mar 8, 2022, 4:21 PM IST

उदयपुर. प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस बीच उदयपुर में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन आरसीए (राजस्थान क्रिकेट एकेडमी) के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने किया. क्रिकेट प्रतियोगिता 11 मार्च तक जारी रहेगी.

इस दौरान आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जिला प्रशासन की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसको लेकर मैं सभी को बधाई देना चाहूंगा. आने वाले समय में इस तरह के कार्यक्रम और अधिक हों, इसको लेकर प्रशासन से बात की जाएगी. ऐसे में आदिवासी ग्रामीण सुदूर इलाके की महिलाएं भी आगे आएं. इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सास्कृतिक, राजस्थानी नृत्य का भी आयोजन हुआ, जिसमें महिलाएं महिला सशक्तिकरण का संदेश देती नजर आई.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेष

महिला दिवस पर विशेष... रेनवाल की भगवती देवी ने किडनी डोनेट कर पति को दिया जीवनदान...कहा निभाया है पत्नी धर्म

जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में उदयपुर जिले के समस्त 20 ब्लॉकों की महिला टीम एवं उदयपुर शहर की चार एवं पेसिफिक मेडिकल उमरडा की एक टीम को मिलाकर कुल 25 टीमें प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details