उदयपुर. प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस बीच उदयपुर में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन आरसीए (राजस्थान क्रिकेट एकेडमी) के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने किया. क्रिकेट प्रतियोगिता 11 मार्च तक जारी रहेगी.
इस दौरान आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जिला प्रशासन की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसको लेकर मैं सभी को बधाई देना चाहूंगा. आने वाले समय में इस तरह के कार्यक्रम और अधिक हों, इसको लेकर प्रशासन से बात की जाएगी. ऐसे में आदिवासी ग्रामीण सुदूर इलाके की महिलाएं भी आगे आएं. इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सास्कृतिक, राजस्थानी नृत्य का भी आयोजन हुआ, जिसमें महिलाएं महिला सशक्तिकरण का संदेश देती नजर आई.